scriptचार राज्यों की ट्रेनें निरस्त, हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ी | Trains of four states canceled | Patrika News

चार राज्यों की ट्रेनें निरस्त, हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ी

locationइटारसीPublished: Jun 25, 2022 03:38:24 pm

Submitted by:

Manish Gite

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर..। बनारस-हुबली और जनशताब्दी में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच…।

railway.jpg

इटारसी। रेलवे ने चार राज्यों की ट्रेनें निरस्त कर दी है। यह ट्रेनें मध्यप्रदेश से गुजरती थी। इससे हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी। इसके अलावा इटारसी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं।

 

ट्रेनों में बढ़ते अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने रेलवे ने दो ट्रेन हुबली से बनारस और जनशताब्दी में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि ट्रेन 17323/17324 हुबली- बनारस- हुबली साप्ताहिक में वातानुकूलित तृतीय और शयनयान श्रेणी के दो-दो कोच स्थाई रूप से लगाए जा रहे हैं। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है। दो-दो कोच लगाए जाने से इसमें अब 4 एसी और 10 शयनयान कोच हो जाएंगे। 17323 हुबली से बनारस 24 जून से प्रत्येक शुक्रवार को हुबली से चलकर शनिवार को इटारसी होकर और वापसी में 17324 बनारस से 26 जून से प्रत्येक रविवार को चलेगी।

 

इसी तरह ट्रेन 12061/12062 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस मे सेंकड कुर्सीयान के दो अतिरिक्त स्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह 28 जून को रानी कमलापति और वापसी में 12062 जबलपुर से 29 जून 2022 को जाने वाली ट्रेन में लगेगा। इससे अतिरिक्त 204 सीट की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः

रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा से पहले जरूर करें पूछताछ

 

कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी

दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बार फिर से रद्द ट्रेनों की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। इससे छग, मप्र, महाराष्ट्र, राजस्थान की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। इन ट्रेनों में से कई इटारसी होकर जाती हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह ट्रेनें 24 मई से बंद थी। शनिवार से इनको पटरी पर आना था, लेकिन दक्षिण पूर्व रेलवे से निरस्ती अवधि को 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब नौ जुलाई तक अलग-अलग तिथियों में यह ट्रेनें रद रहेंगी। पिछली बार की तरह स्पष्ट वजह बताने के बजाय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड के आदेश का हवाला देकर ट्रेनें निरस्त अवधि बढ़ाने की बात कह रही है।

 

इटारसी होकर जाने वाली ट्रेनों की निरस्ती अवधि बढ़ाई

25 जून से 9 जुलाई तक बिलासपुर एवं भोपाल से चलने वाली ट्रेन 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस।

27, 28 जून एवं 4, 5 जुलाई को ट्रेन संख्या 20843 बिलासपुर से भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।

30 जून एवं 2, 7 एवं 9 जुलाई को ट्रेन 20844 भगत की कोठी से बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस।

29 जून एवं 6 जुलाई को रानी कमलापति से रवाना होने वाली ट्रेन 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस।

30 जून एवं 7 जुलाई को संतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन 22170 संतरागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो