scriptट्रेन यात्रा शुरू: अमरकंटक एक्सप्रेस आज से, गरीब रथ तीन, शक्तिपुंज सात अक्टूबर से चलेगी | Amarkantak Express start today, Garib Rath 3, Shaktipunj run at 7 Oct | Patrika News
जबलपुर

ट्रेन यात्रा शुरू: अमरकंटक एक्सप्रेस आज से, गरीब रथ तीन, शक्तिपुंज सात अक्टूबर से चलेगी

पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी की समय सारणी

जबलपुरOct 01, 2020 / 01:38 pm

Lalit kostha

train_time_table_01.jpg

,,

जबलपुर। संस्कारधानी को मुम्बई से जोडऩे वाली गरीबरथ एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से तो हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस सात अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं सोमनाथ एक्सप्रेस दो और तीन अक्टूबर से शुरू होंगी। सभी ट्रेनें बतौर स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी। इनमें रिजर्वेशन अनिवार्य होगा। जबलपुर से गुजरने वाली दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस एक अक्टूबर से शुरू होगी।


यह रहेगी समय सारणी

जबलपुर से मुम्बई जाने वाली गाड़ी संख्या 02187 प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रात 07.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे मुम्बई पहुंचेगी। वहीं मुम्बई से जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 02188 प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को मुम्बई से रवाना होगी। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 05.55 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दुर्ग से भोपाल तक जाने वाली गाड़ी संख्या 02853 एक अक्टूबर को शाम 06.20 बजे दुर्ग से रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 04.15 बजे जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं भोपाल से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 02854 शाम 03.40 बजे भोपाल से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 09.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। जबलपुर से इटारसी होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 0146 सोमनाथ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुबह 11.40 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

 

Amarkantak Express start today, Garib Rath 3, Shaktipunj run at 7 October
IMAGE CREDIT: patrika

वहीं इटारसी होकर ही जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे सोमनाथ से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 01466 सोमनाथ एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सुबह दस बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। वहीं सोमनाथ से बीना होकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 01465 सोमनाथ एक्सप्रेस सुबह साढ़े नौ बजे सोमनाथ से रवाना होगी। हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 01447 जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस रात 11.50 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होगी।

सभी ट्रेनों में शुरू हुआ रिजर्वेशन
अमरकंटक एक्सप्रेस में जहां बुधवार से रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई, वहीं मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली अन्य ट्रेनों में यह प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार अमरकंटक एक्सप्रेस की समय सारणी मंगलवार को घोषित कर दी गई थी। इसके चलते इसका रिजर्वेशन शुरू हो गया। वहीं अन्य ट्रेनों की समय सारणी पमरे द्वारा बुधवार को घोषित की गई, इसके चलते उक्त ट्रेनों का रिजर्वेशन गुरुवार से शुरू होगा।

Home / Jabalpur / ट्रेन यात्रा शुरू: अमरकंटक एक्सप्रेस आज से, गरीब रथ तीन, शक्तिपुंज सात अक्टूबर से चलेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो