scriptपीएसएम में बीएड की छात्रा हुई बेहोश, घटना से हडक़ंप | Bead student unconscious in PSM, accident caused by incident | Patrika News
जबलपुर

पीएसएम में बीएड की छात्रा हुई बेहोश, घटना से हडक़ंप

पीएसएम कॉलेज का मामला, बैतूल से आकर शिक्षिका कर रही थी पढ़ाई, कॉलेज प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैए से छात्र हुए आक्रोशित

जबलपुरFeb 21, 2020 / 12:12 pm

Mayank Kumar Sahu

Bead student unconscious in PSM, accident caused by incident

Bead student unconscious in PSM, accident caused by incident

जबलपुर।

प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय में बीएड की एक छात्र अचानक गश खाकर गिर गई। दोपहर कक्षा में हुई इस घटना से हडक़ंप मच गया। आनन फानन में छात्रा को विक्टोरिया अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बताया जाता है बैतूल निवासी शिक्षिक रामप्यारी पवार पीएसएम कॉलेज से बीएड द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है। दोपहर अचानक तबियत खराब हो गई और बेहोश हो गई। छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य से उपचार के लिए तुरंत वाहन की व्यवस्था करने की बात कही लेकिन प्रबंधन आनाकानी करता रहा। छात्रों की नाराजगी के बाद एम्बूलेंस बुलाकार विक्टोरिया अस्पताल रिफर किया गया साथ ही प्राचार्य के रजब नारज होकर छात्र खुद ले जाने लगे तब प्रबंधन ने व्यवस्था की। इस घटना को लेकर छात्रों में नाराजगी रही। छात्रों ने कहा कि प्राथमिक उपचार की कॉलेज में कोई व्यवस्था नहीं है।
प्राचार्य सवाल पर भडक़े
पीएसएम प्राचार्य आरके स्वर्णकार के रवैए को लेकर हंगामा हुआ। जब लोगों ने उनसे ट्रेनिंग के दौरान प्राथमिक चिकित्सा सुविधा व्यवस्था की जानकारी ली तो स्वर्णकार भडक़ गए। उन्होंने सवाल का जवाब देने की अपेक्षा गोलमोल बात करने लगे। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चला। विदित हो पीएसएम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिक्षक दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम करने के लिए संस्थान में आते हैं। उनके हॉस्टल में सुविधा उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण की व्यवस्था संस्थान प्रबंधन को करने की जिम्मेदारी है।

Home / Jabalpur / पीएसएम में बीएड की छात्रा हुई बेहोश, घटना से हडक़ंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो