scriptहाइवे पर मौत के मोड़, साल भर में 410 ने गवाईं जान | Death diversion on the highway, 410 lost their lives in a year | Patrika News
जबलपुर

हाइवे पर मौत के मोड़, साल भर में 410 ने गवाईं जान

– जबलपुर जिले में एक साल में सबसे अधिक हादसे एनएच-7 पर हुए. 2018 की तुलना में 2019 में 195 अधिक हादसे हुए, 410 ने गंवाई जान

जबलपुरJan 03, 2020 / 08:39 pm

गोविंदराम ठाकरे

accidents

accidents

जबलपुर. जबलपुर जिले में एक साल में सबसे अधिक हादसे एनएच-7 पर हुए। सिहोरा से बरगी के बीच एक वर्ष में 300 से अधिक हादसे हुए। इनमें 50 लोगों की जान गई। हादसों का एक कारण ग्रामीण क्षेत्रों से जुडऩे वाले सम्पर्क मार्ग के टी-प्वाइंट और जगह-जगह बनाए गए डायवर्सन प्वाइंट को माना जा रहा है।
यातायात पुलिस की ओर से वर्ष 2019 में सड़क हादसों में कमी लाने के सारे जतन बेनतीजा निकले। हादसों में 10 प्रतिशत कमी आने के बजाय आंकड़े बढ़ गए। वर्ष 2018 की तुलना में 2019 में हादसों में 195 की वृद्धि हुई। हादसों में मृतकों की संख्या भी 374 से बढ़कर 410 पहुंच गई। वर्ष 2019 में चार महीने ऐसे निकले, जिनमें 30 से कम हादसे हुए। नए साल में यातायात पुलिस 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान शुरू कर रही है। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्गों को जोडऩे वाले लिंक प्वॉइंट्स पर ब्रेकर बनवाए जाएं, ट्रैफिक डीएसपी मयंक सिंह ने बताया कि चिह्नित की गई खामी को दूर करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
ये प्रयास किए
– नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई- शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गों से जुडऩे वाली लिंक रोड पर ब्रेकर का निर्माण
– वाहनों की तकनीकी जांच कराई
– यातायात नियंत्रित करने के लिए संकेतक लगवाए- वाहन चालकों की आंखों, स्वास्थ्य की जांच कराई
– घायलों की तत्काल मदद के लिए डायल
-100, 108 को प्रभावी बनाया
– दो या दो से अधिक दुर्घटना में शामिल चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराया।
ये है स्थिति
2019 में सड़क हादसे : 3614
घायल हुए : 3413
मृतक : 410
2018 में हादसे : 3419
घायल हुए : 3166
मृतक : 374
2019 में सड़क हादसेमाह-कुल हादसे-मृतक-घायल
जनवरी-361-42-343
फरवरी-304-45-347
मार्च-280-35-283
अप्रैल-281-44-257
मई-246-27-264
जून-290-37-274
जुलाई-314-30-374
अगस्त-277-32-291
सितम्बर-228-23-230
अक्टूबर-291-28-317
नवम्बर-259-28-305
दिसम्बर-282-39-329-
वर्जन…
जिले में हुए हादसों में 80 प्रतिशत मौतें ग्रामीण क्षेत्रों में हुई हैं। अधिकतर हादसे ग्रामीण और मुख्य सड़क के सम्पर्क प्वॉइंट पर हुए हैं। 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन में इस खामी को दूर करने का प्रयास करेंगे। वाहन चालकों को जागरुक करने के लिए भी अभियान चलाएंगे।
अमृत मीणा, एएसपी, ट्रैफिक जबलपुर

Home / Jabalpur / हाइवे पर मौत के मोड़, साल भर में 410 ने गवाईं जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो