जबलपुर

#election_duty : चुनाव प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारी को आया अटैक, मौत

#election_duty : चुनाव प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारी को आया अटैक, मौत  

2 min read
Oct 17, 2023
death of tribal mother

जबलपुर. चुनाव ड्यूटी में लगे एक कर्मचारी की प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। पसीने से तर-बतर हुए कर्मचारी हाल में ही गश खाकर गिर गए थे। साथी कर्मचारी जब तक अस्पताल लेकर पहुंच सांसें थम चुकी थी। उन्हेे अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। घटना पीएसएम कॉलेज की है, जिसे प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तभी मौत की वजह साफ होगी।

पीएमएम कॉलेज की घटना, आज होगा पोस्टमार्टम

जानकारी के अनुसार नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में कुशल हेल्पर के पद पर कार्यरत रहे शालिगराम नागवंशी की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार को पीएएसएम कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए वे गए थे। शाम पांच बजे जब प्रशिक्षण चल रहा था, उसी दौरान शालिगराम गश खाकर गिर गए। पास मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी और तत्काल जिला अस्पताल लेकर भागे। पर तब तक मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। इससे कर्मचारियों में मातम छा गया।

सदमे में परिवार

बताया गया है कि बरगी नगर दुर्गामंदिर निवासी मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और उनके दो बेटे हैं। परिवार तक सूचना पहुंचाने में प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी। इसकी वजह यह थी कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का कोई दूसरा कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल नहीं था। कार्यपालन यंत्री के जरिए सूचना भेजी गई। इससे परिवार सदमे में डूब गया। शालिगराम को देखने के लिए अधिकारी भी पहुंचे। रात हो जाने की वजह से अब मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

प्रशिक्षण में असहज थे

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि शालिगराम पहले से ही असहज लग रहे थे। उन्हें बार-बार पसीना आ रहा था। लेकिन दूसरे लोगों से परिचित नहीं होने के कारण बता नहीं पा रहे थे। जब वे गिर गए और उठाने पर भी कोई हलचल नहीं हुई तो लोग सकते में आ गए।

चुनाव आयोग से मिलेंगे 15 लाख

चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उसे निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत अलग से एक्सग्रेसिया दिया जाता है। वहीं शासन विभागीय नियमों तहत अलग सहायता उपलब्ध करवाता है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि यह घटना दुखद है। किसी कर्मचारी की यदि चुनाव ड्यूटी के दौरान प्राकृतिक मृत्यु होती है तो मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। यह प्र₹िया शीघ्र पूरी कर दी जाएगी। वहीं शासन की सहायता भी जल्दी दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Published on:
17 Oct 2023 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर