scriptCrime in Hindi: चार साल बाद फायरिंग का वीडियो दोबारा वायरल तो आरोपी को फिर से भेजा जेल | firing video viral on social media again accused sent to jail again in mp crime news hindi | Patrika News
जबलपुर

Crime in Hindi: चार साल बाद फायरिंग का वीडियो दोबारा वायरल तो आरोपी को फिर से भेजा जेल

Firing Video Viral Again on Social Media: सोशल मीडिया पर भौकाल मचाने के लिए आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपलोड करने की सजा काट चुके एक आरोपी का वही वीडियो दोबारा वायरल हो गया़ और उसे दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया….

जबलपुरMar 20, 2024 / 01:37 pm

Sanjana Kumar

accused_sent_to_jail.jpg

,,

Firing Video Viral Again on Social Media: सोशल मीडिया के जरिए ‘भौकाल’ बनाने के चक्कर में पुलिस कार्रवाई झेल चुका युवक चार साल बाद उसी वीडियो के चलते एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया। उसका हवाई फायर करते वीडियो अचानक से दोबारा वायरल हो गया। वीडियो में कई क्लिप थीं, जिनमें युवक हथियारों के साथ नजर आ रहा था। शिकायत के बाद शाहपुरा पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

 

पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच की, तो हवाई फायर करने वाले की पहचान जबलपुर के शहपुरा निवासी दीपक सिंह लोधी के रूप में हुई। वीडियो चार साल पुराना है। जिस वक्त वह वीडियो पहले बार सामने आया था, तब क्राइम ब्रांच और शहपुरा पुलिस ने दीपक को पकड़ा था। उस वक्त भी उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। दीपक पर पूर्व से मामला दर्ज है, इसलिए उसे गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

 

accused_sent_to_jail.jpg

ग्वालियर. विशेष सत्र न्यायालय ने फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फरियादी का फोटो वायरल करने वाली बबिता भार्गव को एक साल की सजा सुनाई है। वहीं दूसरे दोषी राहुल राजपूत को परिवीक्षा अवधि का लाभ देते हुए तीन साल का बॉन्ड भरवाया है। दरअसल एक युवती की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर इन दोनों ने उसका फोटो और मोबाइल नंबर डाल दिए थे। इसके चलते उसके मोबाइल पर कई फोन आए। उसे बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा किया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बबीता व राहुल को गिरफ्तार किया था।

ग्वालियर पुलिस ने मामले की जांच कर न्यायालय में चालान पेश किया। राहुल राजपूत ने बचाव में तर्क दिया कि उसका पहला अपराध है। नवयुवक है, यदि उसको सजा दी जाती है तो भविष्य पर प्रभाव पड़ेगा। लगातार विचारण का सामना किया। इन तर्कों से सहमत होने के बाद राहुल राजपूत से बॉन्ड भरवाया। वह तीन साल तक साइबर अपराध से दूर रहेगा, जबकि बबिता भार्गव को एक साल की सजा सुनाई है। दो हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।

Home / Jabalpur / Crime in Hindi: चार साल बाद फायरिंग का वीडियो दोबारा वायरल तो आरोपी को फिर से भेजा जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो