1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Cheetah: चीतों को रास आ रहा एमपी, अब विदेशी से ज्यादा इंडियन चीते

Indian Cheetah incresed in Kuno National Park: चीतों को एमपी रास आ रहा है। चीतों के बढ़ते कुनबे ने इसके संकेत दे दिए हैं कि आने वाले समय में मप्र में चीते अपना वंश बढ़ाकर सुहाने सफर पर रहेंगे...

2 min read
Google source verification
cheetah_cub.jpg

Indian Cheetah incresed in Kuno National Park: चीतों के बढ़ते कुनबे ने इसके संकेत दे दिए हैं कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश (MP) में चीते (Cheetah) अपना वंश बढ़ाकर सुहाने सफर पर रहेंगे। प्रदेश में चीतों का कुनबा 26 से बढ़कर 27 का हो गया। लगातार बढ़ रहे कुनबे ने गांधी सागर अभयारण्य में प्रस्तावित शिफ्टिंग काफी हद तक आसान बना दिया। विशेषज्ञों की मानें तो कूनो में चीतों पर अब तक के अनुभव से अफ्रीका से और चीते लाने की राह आसान हो रही है। गांधी सागर में बारिश के बाद चीतों की शिफ्टिंग की जानी है। पहले कुछ चीतों की मौत से प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो रहे थे, पर जैसे-जैसे माहौल चीतों को रास आ रहा है उनका कुनबा बढ़ रहा है।

17 सितंबर 2022 को कूनो में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में नामीबिया से लाए 8 चीतों को छोड़ा। दूसरे चरण में 18 फरवरी 2023 को द. अफ्रीका से लाए 12 चीते छोड़े। इनमें से 13 विदेशी चीते बचे हैं। कूनो में जीवित शावकों की संख्या 14 है। इस तरह देशी चीते (Indian Cheetah) ज्यादा हो गए।

गांधी सागर अभयारण्य (Gandhi Sagar Abhyaranya) में चीतों की सुरक्षा (Protection) के लिए करीब 64 वर्ग किमी में सोलर इलेक्ट्रिक फेंसिंग का काम किया जा रहा है। मुख्य बाड़ा के अलावा भी अलग-अलग क्वारंटाइन बाड़े बनाए जा रहे हैं।

अभयारण्य (Gandhi Sagar Abhyaranya) में चीतों का प्रमुख शिकार हिरण कम संख्या में है, जिसे बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रस्तावित प्रोजेक्ट में 1500 हिरण शिफ्ट करने की योजना है, जिसमें 300 हिरण लाए जा चुके। बाकी चीतलों की शिफ्टिंग की जा रही है।

अभयारण्य में 9 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बाड़ा तैयार कर दिया है। कुछ स्थानों पर कच्ची सड़कें बनाई है, ताकि जब चीतों को छोड़ा जाएगा तो उसके बादे में निगरानी करने में सहूलियतें हो। सीसीटीवी कैमरे के पाइंट तक तय कर लिए है। इस पर 17 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की है।

खुशी का कोई अंत नहीं है। गामिनी (Gamini) से पांच शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता मां गामिनी (South African Cheetah Gamini) ने छह शावकों (Birth 6 Cubs) को जन्म दिया है, जो पहली बार मां बनने वाली चीता के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है।

- भूपेंद्र यादव, केंद्रीय वनमंत्री एक्स पर

चीतों को गांधी उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर अभयारण्य में बसाए जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है लेकिन पूरी प्रक्रिया एनटीसीए से ही तय होनी है। हमें जो तैयारियां करने के निर्देश मिले थे, उनका पालन किया जा रहा है। बाड़ा, क्वारंटाइन, तार फेंसिंग और शाकाहारी वन्यजीवों की शिफ्टिंग का काम 80 फीसदी तक पूरा कर लिया है।

-असीम श्रीवास्तव, वन बल प्रमुख, मप्र

कूनो नेशनल पार्क में 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं 6 शावकों को जन्म दिया है। इसकी पुष्टि सोमवार की सुबह हुई, जबकि चीता गामिनी (Cheetah Gamini) के हटने के बाद मॉनिटरिंग टीम ने शावकों के पास जाकर नई तस्वीर ली। किसी मादा चीता गामिनी द्वारा एक साथ 6 शावकों को जन्म देना कूनो (Kuno National Park) में ये पहली बार हुआ है।

- उत्तम कुमार शर्मा, चीता परियोजना के संचालक