scriptयहां तो काम करने वालों को खुद तलाश रहे कंपनी मालिक | Here company owners are looking for those who work | Patrika News
जबलपुर

यहां तो काम करने वालों को खुद तलाश रहे कंपनी मालिक

जबलपुर जिले में रोजगार मिलने की दिखी राह, प्रवासी श्रमिकों से सीधे सम्पर्क में नियोक्ता
 

जबलपुरJun 15, 2020 / 09:15 pm

shyam bihari

majdoor_1.png

majdoor

जबलपुर। लॉकडाउन के बाद अब समय थोड़ा बदल गया है। जबलपुर जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आए प्रवासी मजदूरों की तलाश अब नियोक्ता स्वयं भी कर रहे हैं। राज्य शासन ने इस दिशा में इन मजदूरों का पंजीयन कराया है। अब उनके मोबाइल नम्बर पर उनसे सम्पर्क किया जा रहा है। अभी वृहद उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के अलावा गारमेट, रियल इस्टेट, अधोसंरचना कार्य और अन्य प्रतिष्ठानों में श्रमिकों की कमी हुई है। यहां से भी बड़ी तादाद में मजदूर अपने जिला या गांव चले गए हैं। उनकी जगह प्रवासी मजदूरों से भरी जाएगी।

प्रवासी मजदूरों के लिए अब काम सबसे बड़ी जरुरत है। क्योंकि, जिन कारखानों या संस्थानों में वह काम करते थे, वहां उन्हें सहारा नहीं मिला। इसलिए वे अपनों के बीच शहर और गांव वापस आए हैं। ताकि, वे यहां रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। चालू कारखानों में गुंजाइश तलाशना होगी। इस दिशा में जिले में बेहतर काम होने लगा है। गारमेंट, ठेकेदार और रियल इस्टेट के बिल्डर्स अब खुद ही उनसे सम्पर्क कर रहे हैं। उनकी योग्यता और दक्षता जान रहे हैं।

जिला प्रशासन की ओर से लगभग सात हजार प्रवासी मजदूरों का पंजीयन नगर निगम एवं जिला पंचायत के माध्यम से कराया गया है। इनमें उन श्रमिकों के मोबाइल नम्बर से लेकर कार्य की प्रकृति का डाटा भी जुटाया गया है। अब इसी सूची को आधार बनाकर विभिन्न क्षेत्रों के नियोक्ता उनसे संपर्क कर रहे हैं। इसी प्रकार सरकारी विभाग भी अब पंजीयन के बाद उन्हें रोजगार दिलाने में आगे आने लगे हैं। वे अपने क्षेत्र के श्रमिकों की जानकारी नियोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं ।

Home / Jabalpur / यहां तो काम करने वालों को खुद तलाश रहे कंपनी मालिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो