scriptCctv footage : छात्र स्मार्ट वॉच से कर रहा था नकल, वीक्षक के रोकने पर की अभद्रता, कार्रवाई की तैयारी | Hooliganism : Student Copying the paper with the help of Smart Watch | Patrika News
जबलपुर

Cctv footage : छात्र स्मार्ट वॉच से कर रहा था नकल, वीक्षक के रोकने पर की अभद्रता, कार्रवाई की तैयारी

रादुविवि में परीक्षार्थी के स्मार्ट वॉच से नकल करने का मामला, वीक्षक एवं लिपिक के साथ अभद्रता, विवि प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में

जबलपुरAug 02, 2019 / 10:33 pm

tarunendra chauhan

hooliganism,cctv,cctv footage,CCTV cameras,Rdvv in jabalpur,jabalpur rdvv,RDVV news,theft captured in cctv,RDVV  in jabalpur,registrar rdvv,CCTV in exam hall,

hooliganism,cctv,cctv footage,CCTV cameras,Rdvv in jabalpur,jabalpur rdvv,RDVV news,theft captured in cctv,RDVV in jabalpur,registrar rdvv,CCTV in exam hall,

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीकॉम पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हंगामा एवं हाथापाई किए जाने की घटना के बाद विवि प्रशासन ने परीक्षा हाल में लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज खंगाले हैं। अधिकारियों ने घटनाक्रम को बारीकी से देखा। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में छात्र नीली टी शर्ट एवं लाल टोपी पहने हुए दिख रहा है। कलाई में काले रंग की स्मार्ट वॉच भी नजर आ रही है, जिसके माध्यम से नकल की जा रही थी। घड़ी उतरवाने के दौरान वीक्षक के साथ अभद्रता की तस्वीरें भी स्पष्ट नजर आ रही हैं। इन फुटेज के आधार अब विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत करने विवि प्रशासन मन बना लिया है।

विदित हो कि रादुविवि विक्रम साराभाई परीक्षा केंद्र में बीकॉम पांचवे सेमेस्टर परीक्षा के दौरान एपीआर कटंगा कॉलोनी निवासी परमिंदर सिंह चोपड़ा भी परीक्षा दे रहा था। उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखने एवं स्मार्ट वाच से नकल करने पर इनविजीलेटर भावना विश्वकर्मा उसके पास पहुंची। घड़ी बरामद करने पर छात्र ने वीक्षक के साथ झूमा झटकी कर अभद्रता की। हंगामे पर प्रीति नेम और एसके पांडे पहुंचे। छात्र ने उठवा लेने, उसस बुरा कोई न होने की धमकी दी गई थी।

लिपिक के साथ भी हाथापाई
स्मार्ट वॉच को लेकर लिपिक रमेश तिवारी के साथ छात्र ने हाथापाई की। घड़ी रखी होने के शक पर कुर्ता फाड़ दिया तो वहीं गोपनीय कक्ष में रखी शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। छात्र द्वारा घड़ी का पासवर्ड भी नहीं दिया गया तो वहीं अभिभावक का फोन नंबर भी गलत दिया गया।

परीक्षा के दौरान हुए विवाद के फुटेज निकाले गए हैं। वीक्षकों, लिपिक की शिकायत के आधार पर विवि प्रशासन मामले को अनुशासन कमेटी के समक्ष भेज रहा है। डीआर को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया गया है।
-प्रो.कमलेश मिश्रा, कुलसचिव रादुविवि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो