scriptजबलपुर पुलिस ने यहां लगाए 137 सीसीटीवी कैमरे,घर के बाहर कदम भी रखा तो सीधे कार्रवाई | jabalpur police warning, 137 cctv camera imposed corona containment | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर पुलिस ने यहां लगाए 137 सीसीटीवी कैमरे,घर के बाहर कदम भी रखा तो सीधे कार्रवाई

जबलपुर पुलिस ने यहां लगाए 137 सीसीटीवी कैमरे,घर के बाहर कदम भी रखा तो सीधे कार्रवाई
 

जबलपुरMay 09, 2020 / 11:49 am

Lalit kostha

जबलपुर। जिले में 14 कंटेंमेंट एरिया बनाए गए हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। एक कंटेंमेंट जोन के तीन किमी क्षेत्र को चारों तरफ से फेंसिंग, जाली, व स्टॉपर व बल्ली आदि लगाकर सील किया गया है। पुलिस कर्मियों को पीपीई किट दी गई है। ड्यूटी प्वाइंट से अंदर जाने पर उन्हें पीपीई किट पहन कर ही जाने का निर्देश है। इसके अलावा पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए 137 सीसीटीवी कैमरे व माइक लगाए गए हैं। यहां ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को घर जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे लोगों को थाने या लाइन में बने आईसोलेशन वार्ड में रुकना होता है। हर सप्ताह इन पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच होती है।

जिले में 13 कंटेनमेंट एरिया : 350 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात
कंटेनमेंट एरिया में 137 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी

ये इलाके शामिल
सराफा, रांझी, नया मोहल्ला ओमती, विजय नगर, गोहलपुर, घमापुर, हनुमानताल चांदनी चौक, गेट नम्बर चार, नेहरू नगर, बिलहरी, माढ़ोताल, सिहोरा, मझौली, पाटन।

पुलिस ने जारी किया कोरोना हेल्पलाइन नम्बर
एसपी ने जिलेवासियों को कोरोना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने, शिकायत करने के सम्बंध में हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर 7587632600 पर कोई भी फोन कर कोरोना से जुड़े अपने संदेह, शिकायत या सुझाव को साझा कर सकते हैं। इसके लिए एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी पूजा पांडे व सचिन धुर्वे को प्रभारी बनाया है।

Home / Jabalpur / जबलपुर पुलिस ने यहां लगाए 137 सीसीटीवी कैमरे,घर के बाहर कदम भी रखा तो सीधे कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो