जबलपुर

खुशखबरीः MP से छत्तीसगढ़ के बीच 28 सितंबर से चलेगी मेमू ट्रेन

कटनी से बिलासपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन पेसेंजर की तरह हर स्टेशन पर रुकेंगी।

जबलपुरSep 27, 2021 / 08:19 am

Hitendra Sharma

जबलपुर. रेलवे अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बीच मेमू ट्रेन चलाने जा रही है। 28 सितम्बर से जलने वाली मेमू ट्रेन कटनी से बिलासपुर के बीच चलेगी। मेमू ट्रेन के चलने से दोनों प्रदेशों के लाखों यात्रियों को फायदा होगा। अभी तक केवल जबलपुर मंडल में ही मेमू ट्रेनें चल रही है।

कटनी से बिलासपुर के बीच मेमू ट्रेन स्टेशनों पर स्टोपेज की समय सारणी जारी कर दी गई है। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर से कटनी के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी और पैसेंजर ट्रेन की तरह एमपी और छत्तीसगढ़ के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन पर रुकेगी और कटनी दिन दो बजे पहुंचेगी। बापस कटनी से बिलासपुर के लिए गाड़ी 08748 दोपहर 2;20 बजे रवाना होगी।

Must See: नए सिस्टम बनने से भारी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84g30f

बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन का टाइम टेबल
मेमू ट्रेन बिलासपुर से 06:00 बजे चल कर उसलापुर 06:13 बजे, घुटकू 06:21 बजे, कलमीटार 06:29 बजे, करगी रोड़ 06:36 बजे, सलका रोड़ 06:47 बजे, बेलगहना 06:54 बजे, टेंगनमाड़ा 07:05 बजे, खोंगसरा 07:14 बजे , भनवारटंक 07:30 बजे , खोडरी 07:45 बजे , सारबहरा 07:54बजे , पेंड्रारोड़ 08:08 बजे , हर्री 08:16 बजे, वेंकटनगर 08:26 बजे, निगौरा 08:34 बजे, जैतहरी 08:43 बजे, छुलहा 08:52 बजे, अनूपपुर 09:06 बजे, अमलाई 09:27 बजे, बुढ़ार 09:37 बजे, छादा 09:47 बजे, सिंहपुर 10:04 बजे, शहडोल 10:46 बजे, बधवाबारा 11:03 बजे, घुनघुटी 11:14 बजे, मुदरिया 11:27 बजे, बिरसिंहपुर 11:34 बजे, नौरोजाबाद 11:42 बजे, करकेली 11:54 बजे, उमरिया 12:08 बजे, लोरहा 12:19 बजे, चंदिया रोड़ 12:29 बजे, विलायतकलां रोड 12:39 बजे, रूपोंद 12:55 बजे, झलवारा 13:15 बजे और 14:00 बजे कटनी पहुंचेगी।

Must See: केंद्रीय मंत्री के भतीजे को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से शिकायत

कटनी से बिलासपुर मेमू ट्रेन का टाइम टेबल
मेमू ट्रेन कटनी से 14:20 बजे चल कर झलवारा 14:50 बजे, रूपोंद 15:03 बजे, विलायतकलां रोड 15:12 बजे, चंदिया रोड 15:20 बजे, लोरहा 15:31 बजे, उमरिया 15:42 बजे, करकेली 15:54 बजे, नौरोजाबाद 16:05 बजे, बिरसिंहपुर 16:14 बजे, मुदारिया 16:22 बजे, घुनघुटी 16:32 बजे, बधवाबारा 16:45 बजे, शहडोल 17:07 बजे, सिंहपुर 17:19 बजे, छादा 17:26 बजे, बुढ़ार 17:33 बजे, अमलई 17:43 बजे, अनूपपुर 18:00 बजे, छुलहा 18:16 बजे, जैतहरी 18:25 बजे, निगौरा 18:34 बजे, वेंकटनगर 18:42 बजे, हर्री 18:52 बजे, पेंड्रारोड़ 19:06 बजे, सारबहरा 19:16 बजे, खोडरी 19:30 बजे, भवरटोंक 19:48 बजे, खोंगसरा 20:05 बजे, टेंगनमाड़ा 20:16 बजे, बेलगहना 20:26 बजे, सलका रोड 20:36 बजे, करगी रोड 20: 44 बजे, कलमिटार 20:53 बजे, घुटकू 21:01 बजे, उसलापुर 21:10 बजे और 22:15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

Must See: अलर्टः प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, इन जिलों की स्थिति गंभीर

वही दूसरी ओर जबलपुर को जल्द दो नई एक्सप्रेस ट्रनों की सौगात देने मिलने जा रही है। दोनों ट्रेनों का नियमित समय सारिणी जल्द जारी कर दी जाएगी। पश्चिम-मध्य रेलवे प्रशासन के मुताबिक जबलपुर स्टेशन से दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सुविधा जल्द मिलन जा रही है। इनमें से एक है आसनसोल-अहमदाबाद जबकि दूसरी ट्रेन है जसडीह-पुणे। ये दोनों ही ट्रेनं जबलपुर जंक्शन से हो कर गुजरेगी। इससे जबलपुर के रेल यात्रियों को अहमदमाबाद, पुणे, आसनसोल और जसडीह आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.