scriptएमबीबीएस के सिलेबस में होगा ऑप्शन, एलोपैथी के साथ अब स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे आयुर्वेद | mbbs latest news | Patrika News
जबलपुर

एमबीबीएस के सिलेबस में होगा ऑप्शन, एलोपैथी के साथ अब स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे आयुर्वेद

आयुष मंत्रालय एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच बीच पाठ्यक्रम में बदलाव पर सहमति, अगले साल से लागू होगी नई व्यवस्था

जबलपुरFeb 18, 2019 / 12:04 pm

deepankar roy

mbbs latest news,mbbs latest news,latest news in hindi,latest news in hindi,latest news in jabalpur,latest news in mbbs,mbbs,bhms,BHMS,bams ,BAMS,ayurveda latest news,ayurveda latest news,medical council of india latest news,neet 2019,NEET 2019,medical counselling of india,medical counselling of india,mbbs syllabus change news,mbbs syllabus change news,ayurveda syllabus change news,bams syllabus change news,bams syllabus change news,pulwama aatanki hamla,pulwama aatanki hamla,pulwama encounter ,pulwama encounter,pulwama attack news in hindi,pulwama attack news in hindi,terror attack in pulwama,terror attack in pulwama,terrorist attack today,terrorist attack today,terrorist attack in india,terrorist attack in india,terrorist attack in kashmir 2019,terrorist attack in kashmir 2019,pm modi news,pm modi news,jabalpur,Jabalpur,jabalpur latest news ,jabalpur latest news,

mbbs latest news

जबलपुर. मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं अगले साल से एमबीबीएस के साथ एलोपैथी का ज्ञान भी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में संशोधन पर आयुष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच सहमति बन गई है। जल्द ही एमबीबीएस के साथ आयुष पैथी की प्राथमिक जानकारी से सम्बंधित विषय-वस्तु तय हो जाएगी। इसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी एवं नेचुरोपैथी, सभी आयुष विधाएं शामिल होंगी। आयुष पैथी की पढ़ाई करने वाले आयुष अस्पतालों की ओपीडी एवं आइपीडी में मरीजों की जांच और जानकारी ले सकेंगे। नए सिलेबस का प्रावधान एलोपैथी के साथ ही आयुष की दवाओं के प्रभावी इस्तेमाल और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है।

प्रवेश के वक्त भरना होगा विकल्प

आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच सहमति इस बात पर बनी है कि एमबीबीएस के सिलेबस में विद्यार्थियों को आयुष पैथी जानने का भी विकल्प दिया जाए। सूत्रों के अनुसार अगले साल से स्नातक स्तर पर समस्त चिकित्सा पाठ्यक्रमों(एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस) में नीट की मेरिट से प्रवेश दिया जाना है। प्रवेश के वक्त आयुष पैथी की पढ़ाई का विकल्प पूछा जाएगा। वैकल्पिक रूप से एलोपैथी की पढ़ाई करने वालों को तीन महीने का आयुष पैथी का इंट्रोडक्शन कोर्स पढ़ाया जाएगा। एमबीबीएस के साढ़े चार वर्षीय पाठ्यक्रम के दौरान उन्हें आयुष की अलग से जरूरी जानकारी दी जाएगी।

आयुर्वेद पर जोर

जानकारों के अनुसार कैंसर सहित कई गम्भीर बीमारियों के इलाज में आयुर्वेदिक दवा के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। बीमारियों की रोकथाम के लिए आयुर्वेद पर आधारित कई नए शोध हो रहे हैं। एलोपैथी के चिकित्सक भी कई सामान्य और गम्भीर बीमारियों के उपचार में आयुर्वेद दवा को प्राथमिकता दे रहे हैं। वैकल्पिक विषय की पढ़ाई की सुविधा के जरिए मुख्य रूप से आयुर्वेद के फायदों पर फोकस किया जा रहा है।

नई व्यवस्था सत्र 2019-20 से लागू होगी

आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पांडेय के अनुसार एमसीआइ भंग होने के बाद सरकार की ओर से बनाई गई गवर्निंग बॉडी और आयुष मंत्रालय के बीच एमबीबीएस डिग्री के दौरान आयुर्वेद, होम्योपैथी सहित आयुष की वैकल्पिक पढ़ाई को लेकर सहमति बन गई है। नई व्यवस्था सत्र 2019-20 से लागू होगी।

Home / Jabalpur / एमबीबीएस के सिलेबस में होगा ऑप्शन, एलोपैथी के साथ अब स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे आयुर्वेद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो