scriptनर्मदा गौ कुंभ 2020: दुनिया में कहीं नहीं देखी होगी ऐसी कलश यात्रा, संतों की शान देख आश्चर्य में पड़े लोग: देखें वीडियो | narmada kumbh jabalpur 2020 amazing facts and beautiful live videos | Patrika News
जबलपुर

नर्मदा गौ कुंभ 2020: दुनिया में कहीं नहीं देखी होगी ऐसी कलश यात्रा, संतों की शान देख आश्चर्य में पड़े लोग: देखें वीडियो

ग्वारीघाट से कुम्भ परिसर तक गूंजा त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे

जबलपुरFeb 26, 2020 / 10:29 am

Lalit kostha

kalash.jpg

narmada kumbh jabalpur 2020

जबलपुर. त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे की सुमधुर धुन से मंगलवार को पावन तट ग्वारीघाट से लेकर कु म्भ स्थल गूंज उठा। पुण्य सलिला के तट उमाघाट में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ साधु-संतों ने पूजन किया। गीता धाम, राज्य शासन व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित मां नर्मदा गो कुम्भ में कार्यक्रम के संरक्षक स्वामी श्यामदेवाचार्य, संयोजक स्वामी नरसिंह दास, यजमान गौरव भनोत ने मैया नर्मदा व गो का पूजन अर्चन किया। तट पर कन्या पूजन किया गया। इसके बाद संतों की अगुवाई में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में पीत वस्त्रधारी नारी शक्ति शामिल हुईं। इस दौरान बैंड दल नर्मदाष्टक की सुमधुर प्रस्तुति दे रहे थे।

कलश में नर्मदा जल भरकर महिलाएं गो पुष्टि यज्ञ स्थल पहुंचीं। आयोजन के संस्थापक, संयोजक, यजमान ने पूजन-अनुष्ठान कर भगवान योगेश्वर, मां दुर्गा, पवनसुत हनुमान, भगवान पारदेश्वर और सिद्ध बाबा का आह्वान किया। वैदिक ब्राह्मणों ने बेदी व हवन कुंड का पूजन-अर्चन किया।

Home / Jabalpur / नर्मदा गौ कुंभ 2020: दुनिया में कहीं नहीं देखी होगी ऐसी कलश यात्रा, संतों की शान देख आश्चर्य में पड़े लोग: देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो