scriptनवरात्रि 2019 रविवार से: घट स्थापना, अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन एवं देवी प्रतिमा स्थापना मुहूर्त एवं तिथियां: देखें वीडियो | navratri 2019 ghatasthapana durga puja shubh muhurat with tithi | Patrika News
जबलपुर

नवरात्रि 2019 रविवार से: घट स्थापना, अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन एवं देवी प्रतिमा स्थापना मुहूर्त एवं तिथियां: देखें वीडियो

रविवार को सुबह से माता रानी के दर्शन पूजन का दौर शुरू हो जाएगा। उनकी घट स्थापना, अखंड ज्योति जलाने के लिए पूरे दिन मुहूर्त मिलेगा

जबलपुरSep 26, 2019 / 12:48 pm

Lalit kostha

durga_ji_1.jpg

navratri 2019

जबलपुर। जगत जननी मां दुर्गा की सेवा का विशेष पर्व नवरात्रि 2019 रविवार 29 सितम्बर से शुरू हो रहा है। माता रानी रविवार का धूमधाम से सब भक्तों के घर आने वाली हैं। विशेष मुहूर्त में घट स्थापना के साथ अगले नौ दिनों तक माता की पूजा अर्चना की जाएगी। हर भक्त माता की भक्ति से सराबोर होकर माता के दरबारों में अपनी हाजिरी देगा। ज्योतिषाचार्य पं. जनार्दन शुक्ला के अनुसार रविवार को सुबह से माता रानी के दर्शन पूजन का दौर शुरू हो जाएगा। उनकी घट स्थापना, अखंड ज्योति जलाने के लिए पूरे दिन मुहूर्त मिलेगा।

 

देश-विदेश के भक्तों की जलेगी ज्योति
संस्कारधानी में नवरात्र पर आदि शक्ति की उपासना आस्था और उत्साह पूर्वक की जाएगी। 29 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्र में नौ दिन तक प्रमुख शक्तिपीठों में मनोकामना की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित होगी। देश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा विदेशों में रहने वाले देवी भक्तों ने अखंड ज्योति का संकल्प लिया है। त्रिपुर सुंदरी मंदिर तेवर, बड़ी खेरमाई मंदिर भानतलैया एवं शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर में यज्ञशाला का निर्माण हो गया है। मनोकामना पूर्ति की अखंड ज्योति कलश के साथ जवारे की स्थापना की तैयारियां की जा रही हैं। भक्त ज्योति कलश स्थापित करने का संकल्प ले रहे हैं।

सात समंदर पार से जलाएंगे अखंड ज्योति
बगलामुखी मंदिर के पुजारी ब्रह्मचारी स्वामी चैतन्यानंद ने बताया, यज्ञशाला में 1100 ज्योति कलश के लिए स्थान बनाया है। विदेशों में रहने वाले भक्त भी अखंड ज्योति कलश स्थापित करवाते हैं। चारों प्रहर की साधना के साथ मंत्रोच्चार के बीच ज्योति कलश प्रज्ज्वलित होती है। न्यूयार्क से सर्वेश तिवारी, आस्ट्रेलिया से मनीला राव, दुबई से राजेंद्र शास्त्री के रिश्तेदारों ने भगवती के समक्ष ज्योति कलश स्थापित करने का संकल्प लिया है। त्रिपुर सुंदरी मंदिर समिति के देवराज सिंह लोधी ने बताया, नवरात्र में लगभग 250 ज्योति कलश और 700 से अधिक जवारा कलश स्थापित किए जाते हैं। अमेरिका से शुभ दुबे ने तेल और घी की ज्योति एवं आस्टे्रलिया से कुमकुम लोधी ने घी की ज्योति प्रज्ज्वलित कराने का पंजीयन कराया है।

बड़ी खेर माई मंदिर ट्रस्ट के शशिकांत मिश्रा ने बताया, पत्थरों की नक्काशी से भगवती के मंदिर को और भव्य बनाया गया है। ज्योति कलश और जवारा कलश स्थापित कराने के लिए भक्त आ रहे हैं। लंदन के अभिनव मिश्रा और अमेरिका के मुनमुन आचार्या ने भी अखंड ज्योति कलश स्थापित करने का संकल्प लिया है।

Home / Jabalpur / नवरात्रि 2019 रविवार से: घट स्थापना, अखंड ज्योति प्रज्ज्वलन एवं देवी प्रतिमा स्थापना मुहूर्त एवं तिथियां: देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो