scriptpm narendra modi को छात्रों ने किया ट्वीट, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें क्या है मामला | pm narendra modi IIITDM students tweet of modi than amazing reaction | Patrika News
जबलपुर

pm narendra modi को छात्रों ने किया ट्वीट, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें क्या है मामला

ट्रिपल आईटीडीएम : मेस में दूषित भोजन का मामला, वार्ता में अधिकारी नदारद, दिल्ली पहुंची शिकायत, तब बातचीत को तैयार हुआ प्रबंधन

जबलपुरAug 21, 2017 / 10:13 am

Lalit kostha

narendra-modi modi tweets china jinping

narendra-modi modi tweets china jinping

जबलपुर। मेस में दूषित भोजन के मामले में ट्रिपल आईटीडीएम प्रबंधन के रवैए से नाराज छात्रों ने रविवार को प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। जब प्रबंधन, डीन और निदेशक ने छात्रों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो नाराज छात्रों ने प्रधानमंत्री समेत एमएचआरडी मंत्री को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। दिल्ली से ट्रिपलआईटीडीएम फोन आने के बाद प्रबंधन ने छात्रों की सुध ली। ट्रिपल आईटीडीएम प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना रवैए से नाराज छात्रों ने रविवार को प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। मामले की शिकायत दिल्ली पहुंची तो प्रबंधन ने दोपहर बाद छात्रों से बातचीत की। इसमें भी कोई संतोषजनक हल नहीं निकल सका।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्रिपल आईटीडीएम के मेस में दूषित भोजन करने से छात्रों की हालत बिगड़ गई थी। इससे नाराज छात्रों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया था। आईटीडीएम प्रबंधन ने छात्रों को २० अगस्त को चर्चा करने का आश्वासन दिया था। रविवार सुबह १० बजे छात्रों का प्रतिनिधिमंडल ट्रिपल आईटीडीएम प्रबंधन से मिलने पहुंचा। लेकिन डायरेक्टर समेत डीन और प्रबंधन के प्रतिनिधि नदारद रहे।

READ MUST- हरितालिका तीज 2017 : पूजा करने का सही मुहूर्त एवं समय 

खाना छोड़ धरने पर बैठे
इससे नाराज छात्र हॉस्टलों से बाहर आ गए। मेस का खाना छोड़कर संस्थान प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। कागज, पोस्टर पर नारे लिखकर आक्रोश जताया। छात्रों अनिल, संदीप आदि ने कहा, प्रबंधन ने छात्रों को अपनी बात रखने के लिए समय दिया था, लेकिन मिलने नहीं पहुंचे।

मोबाइल बंद, दो घंटे किया इंतजार
छात्रों ने ट्रिपल आईटीडीएम के डायरेक्टर प्रो. पीके जैन से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो वह बंद मिला। डीन ऑफ स्टूडेंट डॉ. प्रशांत जैन का मोबाइल भी बंद था। संस्थान के अन्य जिम्मेदारों से भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। छात्र ११.३० बजे तक इंतजार करते रहे। जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो वे वापस लौट गए।

petrol diesel price today मप्र में साढ़े चार रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल भी आसमान में पहुंचा 

प्रोफेसर छुट्टी पर
बताया गया कि ट्रिपल आईटीडीएम प्रबंधन ने प्रो. मुकेश राय को छात्रों के साथ मुलाकात कर आवश्यक जानकारी देने के लिए अधिकृत किया था। इस बीच प्रो. राय को बाहर जाना पड़ा। उन्होंने न ही छात्रों से बात की और न ही प्रबंधन को बताया। प्रबंधन का कहना है कि छात्रों ने भी मुलाकात के लिए पहले से जानकारी नहीं थी, इससे यह स्थिति बनी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो