script7 करोड़ की शराब पर sp – collector के सामने चला रोड रोलर- देखें वीडियो | Road roller runs at the liquor worth 7 crore - watch video | Patrika News
जबलपुर

7 करोड़ की शराब पर sp – collector के सामने चला रोड रोलर- देखें वीडियो

7 करोड़ की शराब पर sp – collector के सामने चला रोड रोलर- देखें वीडियो

जबलपुरMay 23, 2024 / 01:15 pm

Lalit kostha

liquor

liquor

जबलपुर. जिले में पुलिस द्वारा जब्त की गई अंग्रेजी और देसी शराब को बुधवार को नष्ट किया गया। इस दौरान पिछले 25 साल में पकड़ी गई डेढ़ लाख लीटर शराब से भरी बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया। यह स्टॉक एक्सपायरी डेट पार कर चुका था। कार्रवाई बरगी के लोहकरी गांव के जंगल में हुई। इस दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह मौजूद रहे। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि नष्ट कराई गई शराब की अनुमानित कीमत 7 करोड़ रुपए थी।
25 साल से थानों में रखा था स्टॉक

पुलिस द्वारा जब्त की गई अंग्रेजी और देसी शराब को बुधवार को नष्ट किया गया
1700 मामले आए सामने

जिले के सभी 36 थानों में कई ऐसे मामले थे, जिनमें आरोपियों से जब्त शराब के निराकरण के सम्बंध में पुलिस को आदेश नहीं मिले थे। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने ऐसे मामलों को चिह्नित कराते हुए थाना प्रभारियों को शराब के विनष्टीकरण का प्रतिवदेन जिला दंडाधिकारी को भेजने के लिए कहा। 1700 मामलों में एक लाख 50 हजार लीटर शराब मिली, जिसका विनष्टीकरण किया गया।

Hindi News/ Jabalpur / 7 करोड़ की शराब पर sp – collector के सामने चला रोड रोलर- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो