scriptSummer Special Trains : एमपी से बिहार-बंगाल-गुजरात के लिए चल रहीं स्‍पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल | summer special trains running from madhya pradesh to uttarpradesh bihar gujrat and west bengal from 17 may | Patrika News
जबलपुर

Summer Special Trains : एमपी से बिहार-बंगाल-गुजरात के लिए चल रहीं स्‍पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल

Summer Special Trains from MP : मध्यप्रदेश से करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेने एमपी से यूपी,बिहार,गुजरात और बंगाल के लिए चलाईं जा रही हैं। जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जबलपुरMay 17, 2024 / 08:14 pm

Himanshu Singh

summer special trains

summer special trains

मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के सुखद खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मई महीने से कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये वीकली ट्रेनें रतलाम,इटारसी,खंडवा,जबलपुर,सतना,कटनी से होकर गुजरेंगी। इन सभी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी आप नीचे चेक कर सकते हैं।

ये स्पेशल ट्रेनें एमपी से चलेंगी


गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल 17 मई 2024 से 30 जून 2024 तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को अहमदाबाद से 17.30 बजे चलकर अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।दोनों तरफ से ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास तथा फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 17 मई 2024 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन शनिवार को सुबह में 03:05 बजे सतना, कटनी 04:30 बजे, जबलपुर 06:00 बजे, नरसिंहपुर 07:18 बजे, पिपरिया 08:18 बजे, इटारसी 10:05 बजे और तीसरे दिन 19:00 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्‍या 09167 सूरत-भागलपुर-रतलाम स्पेशल शनिवार, 18 मई, 2024 को सूरत से 11.00 बजे चलकर सोमवार को 06.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।


गाड़ी संख्या 09001 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 19 मई, 2024 को उधना से 11.25 बजे चलकर अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार 20 मई 2024 को यशवंतपुर स्टेशन से 07:30 बजे चलकर, अगले दिन मंगलवार को 18:05 बजे इटारसी, 19:08 बजे पिपरिया, 20:08 बजे नरसिंहपुर, 21:40 बजे जबलपुर, 23:20 बजे कटनी पहुंचकर मध्य रात्रि 00:35 सतना और तीसरे दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09168 भागलपुर-रतलाम-सूरत स्पेशल सोमवार, 20 मई, 2024 को भागलपुर से 10.00 बजे चलेगी और अगले दिन 18.30 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एंड डाउन में बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल मंगलवार, 21 मई, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन अप एंड डाउन में , बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News/ Jabalpur / Summer Special Trains : एमपी से बिहार-बंगाल-गुजरात के लिए चल रहीं स्‍पेशल ट्रेन, चेक करें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो