1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata incident : अब 24 घंटे मेडिकल अस्पताल में रहेगी पुलिस, लगेंगे नाईट विजन कैमरे

अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने की जिमेदारी दी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और लाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification

Kolkata incident : शहर के मेडिकल कॉलेज में कोलकाता घटना के संदर्भ में संभागायुक्त की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। संभागायुक्त अभय वर्मा ने मेडिकल कॉलेज में महिला पीजी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और महिला कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी जरूरी उपाय अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने डीन को अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना का प्रस्ताव तैयार करने की जिमेदारी दी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और लाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे।

Kolkata incident : बनेंगे पुलिस चौकी और कंट्रोल सेंटर

मेडिकल कॉलेज परिसर में पुलिस सहायता केंद्र के स्थान पर पुलिस चौकी और कंट्रोल सेंटर तैयार किया जाएगा। अस्पताल में पर्याप्त संया में सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सुरक्षा कर्मियों का प्रशिक्षण और उनका फिजिकल व्हेरीफिकेशन करने का निर्णय भी लिया गया। अस्पताल में प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराने, शिकायत पेटी रखवाने जैसे सुझाव दिए गए। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक टी के विद्यार्थी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना एवं समर वर्मा, डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, अधीक्षक अरविंद शर्मा मौजूद थे।

Kolkata incident : सुरक्षा समिति की बैठक आज

जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती चिकित्सालय की सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में होगी। जिला अस्पताल की सुरक्षा समिति की बैठक सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में और रानी दुर्गावती चिकित्सालय की बैठक दोपहर 12 बजे रानी दुर्गावती चिकित्सालय में होगी। राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती चिकित्साल की सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। समिति में एसपी, आयुक्त नगर निगम, अपर कलेक्टर, सीएमएचओ, एसडीएम एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को सदस्य बनाया गया है।