
Jabalpur Crime News
जबलपुर. लोग आम दिनों की तरह अपने काम में लगे हुए थे, घरेां में महिलाएं बच्चे कूलर पंखों की हवा ले रहे थे कि अचानक पूरा घर दहल गया, दुकानों के सामान गिरने लगे। पूरा इलाका हिलने लगा जैसे कोई जबरदस्त भूकंप आ गया हो। लोग घरों से चीखते चिल्लाते बाहर आ गए। जब जानकारी लेने लोग एक दूसरे से संपर्क करने लगे, तो पता चला पास के कबाड़ी के गोदाम में विस्फोट हुआ है। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि लोग दहशत में हैं।
जानकारी के अनुसार खजरी खिरिया बाईपास के पास कबाड़ी समीम हाजी का कबाडख़ाना है। जहां हर तरह का कबाड़ एकत्रित किया गया था। इन्हीं में कुछ ऐसा सामान भी रखा था जो घातक था। उसी में विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना बड़ा था कि लगभग पांच किलोमीटर की परिधि में सुनाई दिया और लोग भूकंप समझकर दशहत में आ गए। धमाके के चलते आसपास के घर, मकान और दुकानों की दीवारेां में दरारें आ गईं। मौके पर पुलिस और नगर निगम के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मामले को जांच में लिया गया है।
Updated on:
25 Apr 2024 02:01 pm
Published on:
25 Apr 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
