जबलपुर। सेंट्रल जेल की चारदीवारियां न तो बंदियों के लिए सुरक्षित हैं और न जेल प्रशासन के लिए। इसका खुलासा जनवरी और जुलाई में हुई वारदातों से हो गया है। जनवरी माह में एक बंदी घायल अवस्था में जेल के भीतर मिला था, उसकी मौत भी हो गई, लेकिन जेल प्रशासन आज तक यह पता नहीं लगा पाया कि उसकी मौत कैसे हुई, वहीं जेल में चोरी करने वाला आज भी जेल प्रशासन और पुलिस के हाथ नहीं आ सका। जेल अफसर बंदियों और कैदियों से सांठगांठ कर उनकी वीआईपी मुलाकात कराते हैं। यह मुलाकात जेल के भीतर सहायक जेल अधीक्षक के कक्ष के सामने होती हैं।