scriptदाती मदन राजस्थानी ने विवाह सामग्री भेंट कर दिया आशीर्वाद | Madan Rajasthani saint gifted marriage material blessings | Patrika News
जबलपुर

दाती मदन राजस्थानी ने विवाह सामग्री भेंट कर दिया आशीर्वाद

गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में दाती महाराज ने बेटियों को दिया जोड़ा, पायजेब, बिछिया, सिलाई मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, बिस्तर तथा खाने-पीने का सामान

जबलपुरNov 08, 2016 / 08:46 pm

rajendra denok

पाली. शनिधाम ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को सोडावास निवासी गीता और मंजू समेत पांच बेटियों को विवाह सामग्री भेंट की गई। आलावास स्थित गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में हुए इस कार्यक्रम में दाती महाराज ने बेटियों को ट्रस्ट की कन्यादान योजना के तहत विवाह का जोड़ा, पायजेब, बिछिया, सिलाई मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, बिस्तर तथा खाने-पीने का सामान सहित 47 तरह की सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद दिया। बेटियों के परिजनों को 10-10 रुपए भी दिए। इन बेटियों में दो सोडावास की, एक बाली की तथा दो सोजत की रहने वाली है। मंजू और गीता के पिता ढगलाराम मानसिक रूप से बीमार है। ट्रस्ट की ओर से उनका उपचार भी करवाया जाएगा।
ढगलाराम की बेटी मंजू और गीता समेत इन पांचों बेटियों के परिजनों ने लड़के वालों से बातचीत करने के बाद 16 नवम्बर विवाह की तारीख तय की है। भरतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री नरेश ओझा ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर वे दाती महाराज के कहने पर पर ट्रस्ट पदाधिकारी बेटियों केघर गए और सहायता का देने से आश्वस्त किया था। इस मौके महंत श्रद्धापुरी, महंत राधे, श्यामपुरी महाराज, पूर्व सरपंच मोहनलाल जाट व अभिषेक अग्रवाल आदि मौजूद थे। 

Home / Jabalpur / दाती मदन राजस्थानी ने विवाह सामग्री भेंट कर दिया आशीर्वाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो