scriptमुठभेड़ में ढेर हुआ ईनामी नक्सली कमांडर | Bounty Naxalite commander killed in encounter | Patrika News
जगदलपुर

मुठभेड़ में ढेर हुआ ईनामी नक्सली कमांडर

नारायणपुर से विशाल चौहान की रिपोर्ट …
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ फ़ोर्स को लगातार मिल रही सफलता से उनके हौसले इन दिनों काफी बुलंद है | रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नारायणपुर जिले में हुई एक मुठभेड़ में जवानो ने एक नक्सली को ढेर कर दिया |

जगदलपुरJan 24, 2022 / 12:42 pm

मनीष गुप्ता

पुलिस नक्सली मुठभेड़

नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में एक नक्सली हुआ ढेर ,घटनास्थल पर बरामद नक्सली सामग्री

जगदलपुर. नारायणपुर-कांकेर जिले की सरहद पर बीती रात पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई जिसमे एक नक्सली ढेर हो गया | पुलिस ने मृत नक्सली का शव बरामद कर लिया है घटनास्थल पर विस्फोटक एव नक्सली सामग्री बरामद हुई है | मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है | घटना की जानकारी मिलते ही नारायणपुर एस पी गिरजाशंकर जायसवाल एवं एएसपी नीरज चंद्राकर डीआरजी टीम के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है एसपी जायसवाल ने बताया कि भरण्डा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी की टीम को रावना किया गया था इसी दौरान रविवार की दरम्यान रात्रि भरण्डा के जंगल मे डीआरजी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। लगभग एक घंटे तक दोनों के बीच फायरिंग हुई इसके बाद जवानो को भारी पड़ते देखकर नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे और वह घने जंगल का लाभ लेकर वहां से भाग निकले | इस मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर डीआरजी की टीम ने 1 अज्ञात पुरुष नक्सली का शव सहित 1 भरमार, 1 कुकर बम तथा दैनिक उपयोग की सामग्री को बरामद हुई | जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित है भरण्डा थाना, इलाके में कई दिनों से नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला मुख्यालय से डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। मुठभेड़ स्थल भरण्डा थाना से 3 किलोमीटर दूर जंगल में है रात्रि करीब 1.30 बजे डीआरजी टीम की नक्सलियो से मुठभेड़ हुई थी | पुलिस के मुताबिक मृत नक्सली का शव जिला मुख्यालय लेकर शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मृत नक्सली सेक्शन कमांडर स्तर का बताया जाता है |

Home / Jagdalpur / मुठभेड़ में ढेर हुआ ईनामी नक्सली कमांडर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो