scriptइतने बड़े अस्पताल में नहीं मिलती दवाएं, इमरजेंसी में दवा चाहिए तो लगानी पड़ेगी 10 कि.मी की दौड़ | CGMSC not supply medicines in Medical Collage, problem in emergency | Patrika News
जगदलपुर

इतने बड़े अस्पताल में नहीं मिलती दवाएं, इमरजेंसी में दवा चाहिए तो लगानी पड़ेगी 10 कि.मी की दौड़

मरीज (patient) के परिजनों को दवाओं (medicines) के लिए शहर आना पड़ता है। रात में यातायात सुविधा नहीं होने से परेशानी और बढ़ जाती है।
 

जगदलपुरSep 03, 2019 / 04:37 pm

Badal Dewangan

इतने बड़े अस्पताल में नहीं मिलती दवाएं, इमरजेंसी में दवा चाहिए तो लगानी पड़ेगी 10 कि.मी की दौड़

इतने बड़े अस्पताल में नहीं मिलती दवाएं, इमरजेंसी में दवा चाहिए तो लगानी पड़ेगी 10 कि.मी की दौड़

जगदलपुर. मेडिकल कॉलेज में दवाओं का टोटा बना हुआ है। सीजीएमएससी मांग के अनुसार दवाओं की सप्लाई नहीं कर रहा है। वहीं हॉस्पिटल परिसर में स्थिति जनऔषधि केंद्र में भी दवाओं की कमी बनी रहती है। ऐसे में मेकाज में भर्ती मरीज के परिजन को इमरजेंसी में दवा लेने 10 किमी. दूर जगदलपुर शहर आना पड़ता है।

यह भी पढ़ें

400 करोड़ के मेडिकल कॉलेज में ब्लैक आउट होने पर टार्च से होता है इलाज, तस्वीरें आई सामने

जनऔषधि केंद्र भी दवाई नहीं मिलने पर
दवाओं की कमी की वजह से आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी मरीजों को इलाज के लिए रुपए खर्च करना पड़ रहा है। मेकाज में भर्ती मरीज के परिजन सिद्धार्थ ने बताया कि उसकी बहन आईसीयू में भर्ती है। रात 11 बजे डॉक्टर ने दवा लाने के लिए पर्ची दिया। जनऔषधि केंद्र भी दवाई नहीं मिलने पर जगदलपुर आना पड़ा। डिमरापाल से जगदलपुर आने के लिए रात में कोई साधन नहीं है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजोंं को काफी परेशानी होती।

यह भी पढ़ें

जानिए मेडिकल कॉलेज कैसे मरीजों की जान से कर रहा खिलवाड़, अगर यही हाल रहा तो…

लोकल पर्चेस कर स्टोर नहीं किया जा सकता
अधीक्षक डॉ. केएल आजाद ने बताया कि सीजीएमएससी लंबे समय से दवाओं की सप्लाई में लापरवाही बरत रहा है। दवाईयों की लोकल पर्चेस कर स्टोर भी नहीं किया जा सकता। इससे दवाओं की व्यवस्था करने में काफी परेशानी हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो