scriptचित्रकोट उपचुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम भूपेश संभालेंगे कमान, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम | Last day of Chitrakot bypolls, CM Bhupesh Baghel the star campaigner | Patrika News
जगदलपुर

चित्रकोट उपचुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम भूपेश संभालेंगे कमान, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सभास्थल का जायजा लेने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम, सीएम सलाहकार राजेश तिवारी, पीसीसी महासचिव मलकीत सिंह गैदू पहुंचे।

जगदलपुरOct 19, 2019 / 11:22 am

Badal Dewangan

चित्रकोट उपचुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम भूपेश संभालेंगे कमान, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

चित्रकोट उपचुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम भूपेश संभालेंगे कमान, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जगदलपुर. चित्रकोट उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम भूपेश बघेल खुद मोर्चा संभालेंगे। वे शनिवार को मारडूम व कुरेंगा में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोनों जगह सीएम सभा के लिए मंच तैयार करने का काम शुरू हो गया है। मारडूम सभास्थल का जायजा लेने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रभारी मंत्री प्रेमसाय टेकाम, सीएम सलाहकार राजेश तिवारी, पीसीसी महासचिव मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश सचिव सत्तार अली, कोंटा नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन व मारडूम ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल खुद जायजा लेने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं की बैठक ली और सभा में लोगों की भीड़ के लाने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

2 साल पहले UPSC में मिला था IPS, कड़ी मेहनत से हासिल किया IAS, बस्तर की बेटी नम्रता को मिला होम कैडर

टाटा की जमीन किसानों को लौटाने का मामला
मारडूम में बैठक के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 10 माह में सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों को इनके बारे में जानकारी दे। इन फैसलों में बिजली बिल हाफ, टाटा की जमीन किसानों को लौटाने का मामला, किसानों से धान की फसल 2500 रुपए व बोनस देने जैसी बातें कही। वहीं आने वाले समय में भी किसानों को धान की अधिक राशि व बोनस देने की बात मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कही और इसे वोटरों तक पहुंचाने कहा।

यह भी पढ़ें

इस खेल में पुलिस अधीक्षक को पटखनी देने वाला कोई और नहीं, जिले के कलक्टर हैं, जानिए फिर क्या हुआ

चुनाव प्रचार में जुटे
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया शनिवार की सुबह १२ से डेढ़ बजे तक मारडूम और 2030 से 4 बजे तक कुरेंगा में सभा लेंगे। इस दौरान प्रदेश के मंत्री और पीसीसी चीफ भी मौजूद रहेंगे। क्योंकि चुनाव प्रचार का यह अंतिम दिन हैं, इसलिए पूरी टीम इस सभा के लिए जुटी हुई है। वहीं अन्य कार्यकर्ता अपने अपने इलाके में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

Home / Jagdalpur / चित्रकोट उपचुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम भूपेश संभालेंगे कमान, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो