scriptपहले ग्रामीण को अगवा कर ले गए अपने साथ, फिर नक्सलियों ने हत्या कर बीच सडक़ फेंक दिया शव को | Naxalites killed villagers for accus of police informer Naxal Crime | Patrika News
जगदलपुर

पहले ग्रामीण को अगवा कर ले गए अपने साथ, फिर नक्सलियों ने हत्या कर बीच सडक़ फेंक दिया शव को

नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है जिसमें नक्सली कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली (Naxal Crime) है।

जगदलपुरOct 01, 2019 / 11:08 am

Badal Dewangan

पहले ग्रामीण को अगवा कर ले गए अपने साथ, फिर नक्सलियों ने हत्या कर बीच सडक़ फेंक दिया शव को

पहले ग्रामीण को अगवा कर ले गए अपने साथ, फिर नक्सलियों ने हत्या कर बीच सडक़ फेंक दिया शव को

बीजापुर. नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है दरअसल नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। हत्या के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण के शव को सडक़ पर फेंक दिया है। और शव के पास पर्चे भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने उपचुनाव से पहले की दहशत फैलाने की कोशिश, सरपंच की गला रेतकर हत्या

अगवा कर ले गए थे अपने साथ
अपनी पैठ खोते नक्सली बौखलाहट में इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वे भोले भाले ग्रामीणों को अपना निशाना रहे हैं। आए दिन मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जब बीजापुर जिले के दुपेली निवासी माड़वी रामलू का नक्सलियों ने अचानक उसके घर से अगवा कर लिया और उसे अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें

जवानों को देख छिप रहे थे नक्सली, तलाशी ली तो मिला भारी मात्रा में मौत का सामान

बीच सडक़ उताद दिया मौत के घाट
नक्सलियों की नेशनल पार्क कमेटी ने पुलिस का साथ देने व नक्सलियों के खिलाफ मुखबिरी करने का आरोप लगाते ग्रामीण रामलू को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को बीजापुर के मोरमेड-तोयनार चौक पर फेंक दिया। और वहीं वारदात के स्थान पर नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके जिसमें नक्सलियों की नेशनल पार्क कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि पुलिस ने मृतक से कोई भी संबंध होने से इनकार किया है पुलिस का कहना है कि मृतक आदिवासी ग्रामीण था। हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है। पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद वहां पर्चे भी फेंके हैं।

Home / Jagdalpur / पहले ग्रामीण को अगवा कर ले गए अपने साथ, फिर नक्सलियों ने हत्या कर बीच सडक़ फेंक दिया शव को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो