scriptRTE की दूसरी सूची जारी कर दी नोडल अधिकारी ने इस स्कूल के लिए, अब प्रबंधन मांग रहा बच्चों से फीस | Nodal Officer issued 2nd list of RTE admission for same school | Patrika News
जगदलपुर

RTE की दूसरी सूची जारी कर दी नोडल अधिकारी ने इस स्कूल के लिए, अब प्रबंधन मांग रहा बच्चों से फीस

आड़ावाल के नोडल अफसर (Nodal Officer) ने ज्ञानोदय स्कूल (School) के लिए दो बार जारी कर दी सूची, दूसरी सूची में पहले जारी सूची के बच्चों के नाम गायब है

जगदलपुरJul 26, 2019 / 01:38 pm

Badal Dewangan

RTE admission

RTE की दूसरी सूची जारी कर दी नोडल अधिकारी ने इस स्कूल के लिए, अब प्रबंधन मांग रहा बच्चों से फीस

जगदलपुर. RTE Admission: आड़ावाल स्थित ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए दो बार आरटीई के तहत सीट आबंटन की सूची जारी कर दी गई। पहली सूची में शामिल सात बच्चों के नाम दूसरी सूची से हटा दिए गए। इस पूरे मामले में आरटीई के आड़ावाल नोडल अधिकारी की भूमिका अब सवालों के घेरे में है। मामले में पूर्व में परिजन शिक्षा विभाग और कलक्टर से शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद पहली सूची में जिनके बच्चों का नाम आया, उन्हें एडमिशन नहीं दिया जा रहा है। इस बात से आक्रोशित परिजन गुरुवार को डीईओ दफ्तर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजन डीईओ एचआर सोम के चेंबर में दाखिल हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों का कहना है कि पहली सूची में उनके बच्चों के नाम थे, दूसरी सूची में उनका नाम हटाया जाना समझ से परे है।

यह भी पढ़ें

जगदलपुर स्थित इस स्कूल के 9वीं में पढ़ रहे छात्र ने स्कूल कैंपस में ही पंखे से लटक कर दे दी जान

हालांकि परिजन इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग को ही दोषी बता रहे हैं। पीडि़त परिजन हितेश देवांगन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी जागृति का स्कूल में आरटीई के तहत एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था। लॉटरी में बेटी का नाम आया और उन्होंने 28 जून को प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली। २ जुलाई से जागृति स्कूल जाने लगी लेकिन 16 जुलाई को उन्हें बुलाकर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि नई सूची में उनकी बेटी का नाम नहीं है। आगे की पढ़ाई करवानी है तो फीस जमा करना पड़ेगा। पत्रिका ने जब इस मामले में नोडल अधिकारी नंदिता अंगोले का पक्ष लेने का प्रयास किया तो उनका नंबर आउट ऑफ कवरेज आ रहा था।

Home / Jagdalpur / RTE की दूसरी सूची जारी कर दी नोडल अधिकारी ने इस स्कूल के लिए, अब प्रबंधन मांग रहा बच्चों से फीस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो