scriptUGC ने Lockdown को देखते जारी किए दिशा निर्देश, पुराने व नए छात्रों का August व September से शुरू होगा education session | UGC education session Start inin August and September due to lockdown | Patrika News
जगदलपुर

UGC ने Lockdown को देखते जारी किए दिशा निर्देश, पुराने व नए छात्रों का August व September से शुरू होगा education session

पुराने छात्रों के लिए अगस्त और नए छात्रों का शैक्षणिक सत्र शुरू होगा सितंबर में

जगदलपुरMay 02, 2020 / 01:28 pm

Badal Dewangan

UGC ने Lockdown को  देखते जारी किए दिशा निर्देश, पुराने व नए छात्रों का August व September से शुरू होगा  education session

Dummy Image

जगदलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दस्तक देने के बाद ही सभी विश्वविद्यालयों और स्कूलों को 16 मार्च से बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन के बाद से सभी स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो रही है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण पहले ही वर्ष 2020.21 के शैक्षणिक सत्र शुरू होने में देरी हो चुकी हैंए इसी बची यूजीसी ;विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालय से सबंधित कॉलेजों में कब से शैक्षणिक सत्र 2020.21 की शुरुआत किया जाना हैए इसे लेकर दिशा निर्देश जारी किया है।

सात सदस्यीय टीम हुई थी गठित
मिली जानकारी के अनुसार यूजीसी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के पुराने छात्रों के लिए एक अगस्त से कक्षाएं शुरू करने का निर्देश जारी किया है। वहीं नए छात्रों के लिए एक सिंतबर से सत्र शुरू किया जाएगा। यूजीसी ने कोरोना वासरस के संक्रमण के चलते शैक्षणिक सत्र को आगे बढ़ाया दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यूजीसी ने शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसमें समिति ने जुलाई के बीच शुरू होने वाले पारंपरिक सत्र को सितंबर में शुरू करने की प्लानिंग की है।

परीक्षाओं को लेकर भी अब तक कोई पहल नहीं
कोरोना की वजह से कॉलेजों के बहुत से परीक्षाएं रूकी हुई है। ये परीक्षाएं कब और कैसे होगी इसे लेकर भी कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं तैयार किया गया है। इससे छात्र भी असमंजस्य में है। पीजी और आगे की पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा कब होगी और रिजल्ट कब तक आएगा। इस तरह की लेटलतीफी से आगे की पढ़ाई करने में काफी परेशानी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो