scriptराजस्थान में होगी 2252 महिला साथिनो की नियुक्ति | 2252 female Sathin will be appointment in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में होगी 2252 महिला साथिनो की नियुक्ति

प्रदेश की ग्रामीण महिलाआे के लिये दीपावली के मौके पर एक अच्छी खबर है।
राज्य की नवगठित 723 ग्राम पंचायतों सहित 2252 ग्राम पंचायतों में महिला
साथिनो की भर्ती की जाएगी। साथिन के लिये शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास आैर
महिला का उसी गांव का होना जरूरी है।

जयपुरNov 11, 2015 / 10:30 am

jitendra kumar pradhan


प्रदेश की ग्रामीण महिलाआे के लिये दीपावली के मौके पर एक अच्छी खबर है। राज्य की नवगठित 723 ग्राम पंचायतों सहित 2252 ग्राम पंचायतों में महिला साथिनो की भर्ती की जाएगी। साथिन के लिये शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास आैर महिला का उसी गांव का होना जरूरी है।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि ये नियुक्ति आने वाले दिनो में जल्द ही की जाएगी।
pali Anita bhadel

महिला अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक ऋचा खोड़ा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की 5 नवम्बर 2015 की अधिसूचना के द्वारा 723 नयी ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया है।


Development of model villages will take speed

उन्होंने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के लिए एक-एक साथिन ;मानदेय आधारित कार्यकर्ता राज्य आयोजना मद में चयन करने की सहमति प्रदान की गई है।

Home / Jaipur / राजस्थान में होगी 2252 महिला साथिनो की नियुक्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो