
जयपुर.
सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय ( Mahila Chikitsalay Jaipur ) में तीन दिन की बच्ची के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है। प्रदेश में इतनी छोटी बच्ची का यह पहला मामला है। बच्ची की मां को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद तुरंत बच्ची की जांच के लिए सैम्पल भेजा गया। बच्ची को अस्पताल के नर्सरी में और मां को कोरोना वार्ड में रखा गया है।
21 को मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई... ( Coronavirus In Jaipur )
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महावतों का मोहल्ला घाटगेट निवासी 26 वर्षीय महिला 19 अप्रेल को डिलीवरी हुई थी। 2.5 किलो की बच्ची हुई है। बच्ची की मां का उसी दिन जांच के लिए सैम्पल भेजा गया। 21 को मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन बच्ची का सैम्पल भेजा गया। रविवार को बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह एकदम स्वस्थ है। नर्सरी की ओर से बच्ची को दूध पिलाया जा रहा है।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का गणित ( Coronavirus In Rajasthan )
रविवार को कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में सामने आए। जोधपुर में 38, नागौर में 20, जयपुर में 16, अजमेर 11, कोटा 9, बांसवाड़ा 1, भरतपुर 1, धोलपुर 2, हनुमानगढ़ 1, झालावाड़ 1, सीकर 1, उदयपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
26 Apr 2020 11:29 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
