scriptराजस्थान में यहां दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसें, स्वायत्त शासन मंत्री ने किया ऐलान | 300 Electric Buses Will Soon in Jaipur | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में यहां दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसें, स्वायत्त शासन मंत्री ने किया ऐलान

Electric Buses in Jaipur : जयपुर में खटारा लो-फ्लोर बसों से जूझ रही जनता को जल्द राहत मिल सकती है। सरकार शहरी आवागमन को सुगम बनाने को लेकर 600 नई लो-फ्लोर बसों की शीघ्र खरीद करेगी। इनमें 300 इलेक्ट्रिक ( Electric Buses ) और 300 डीजल बसें शामिल होंगी…

जयपुरJul 10, 2019 / 05:07 pm

dinesh

electric bus
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में खटारा लो-फ्लोर बसों से जूझ रही जनता को जल्द राहत मिल सकती है। सरकार शहरी आवागमन को सुगम बनाने को लेकर 600 नई लो-फ्लोर बसों की शीघ्र खरीद करेगी। इनमें 300 इलेक्ट्रिक ( Electric Buses ) और 300 डीजल बसें शामिल होंगी।
यह जानकारी स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ( Shanti Dhariwal ) ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। विधायक कालीचरण सराफ ने खटारा हो रही लो-फ्लोर को लेकर सवाल करते हुए पूछा था कि 3 लाख से ज्यादा लोग रोज बसों में सफर करते हैं। इनके सुगम आवागमन के लिए सरकार क्या व्यवस्था कर रही है। वर्तमान बसों रोजाना रास्ते में ही खराब हो रही हैं। जवाब में मंत्री धारीवाल ने कहा कि 600 नई बसों की खरीद की तैयारी हैं।
3 साल: 103 हादसे, 20 की मौत, 69 घायल
धारीवाल ने कहा कि लो-फ्लोर बसों ( Low Floor Bus ) से गत तीन वर्ष में कई हादसे हुए हैं। वर्ष 2016 में 26 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें मृतकों की संख्या 7 और 23 घायलों की संख्या रही। इसी तरह वर्ष 2017 में दुर्घटनाओं
की संख्या 40 रही, जिसमें मृतकों की संख्या 9 और घायलों की संख्या 35 रही। इसी तरह वर्ष 2018 में 37 दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या 4 और घायलों की संख्या 11 रही है।
रोडवेज के बंद मार्गों पर फिर चलेंगी बसें
रोडवेज ( Roadways ) के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ओर से बंद किए गए मार्गों पर पुन: बसों का संचालन शुरू होगा। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह ने दी। उन्होंने कहा कि बस सेवा से वंचित गांवों तक बस सुविधा मुहैया कराए जाने के प्रयास चल रहे हैं। परिवहन मंत्री ने प्रश्नकाल में कहा कि बेवजह बंद किए गए रोडवेज के संचालन मार्गों का परिवहन विभाग एवं रोडवेज के अधिकारियों से सर्वे कराया जा रहा है।

Home / Jaipur / राजस्थान में यहां दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसें, स्वायत्त शासन मंत्री ने किया ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो