scriptRajasthan Corona Update- राजस्थान में गुरुवार को मिले 3180 कोरोना के नए मामले, 19 की मौत | 3180 new corona cases found in Rajasthan on Thursday | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Corona Update- राजस्थान में गुरुवार को मिले 3180 कोरोना के नए मामले, 19 की मौत

Rajasthan Corona Update- सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर से 630 मरीज मिले — एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 27302 हुई — पहली बार राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27 हजार पार हुई — आज एक ही दिन में 19 मौतें दर्ज की गई— वहीं 2179 मरीज हुए संक्रमण से रिकवर

जयपुरNov 26, 2020 / 06:56 pm

Tasneem Khan

 3180 new corona cases found in Rajasthan on Thursday, 19 dead

3180 new corona cases found in Rajasthan on Thursday, 19 dead

Rajasthan Corona Update- राजस्थान में कोरोना के आंकड़े 3 हजार की संख्या से कम होने का नाम नहीं ले रहे। गुरुवार को एक बार फिर 3180 नए कोरोना संक्रमित राज्य में दर्ज किए गए। शाम को जारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो कोरोना को लेकर हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है कि राज्य में एक्टिव केस 27 हजार 302 हो चुके हैं। ये अब तक के सर्वाधिक एक्टिव केस हैं। वहीं आज एक दिन में 19 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण दर्ज की गई हैं। अब तक कुल 2237 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। राजधानी जयपुर इस संक्रमण में सबसे आगे है। यहां से 630 नए केस मिले हैं। जबकि राज्य के आठ जिलों में रात्रिकालीन कफ्र्यू लगाया जा चुका है। फिर भी इसका कोई असर कोरोना के आंकड़ों पर नजर नहीं आ रहा है। अब स्थिति बिगड़ती देख राज्य में आंशिक लॉकडाउन के कयास लगाए जा रहे हैं।
जोधपुर में भी बढ़ा संक्रमण
जोधपुर कोरोना संक्रमण में दूसरे नंबर पर चल रहा है। आज यहां से 517 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो कोटा से 260, अजमेर से 200, अलवर से 152, उदयपुर से 132, बीकानेर से 127, भीलवाड़ा से 108, श्रीगंगानगर से 97, नागौर से 95, जालौर से 89, सीकर से 78, पाली से 74, चूरू से 68, भरतपुर से 60, सिरोही से 49, झुंझुनूं से 45, हनुमानगढ़ से 42, टोंक से 40, बूंदी से 38, सवाईमाधोपुर से 37, बाड़मेर से 34, चित्तौड़गढ़ से 30, राजसमंद से 30, जैसलमेर से 29, डूंगरपुर से 24, बारां से 20, धौलपुर से 19, करौली से 18, दौसा से 14, झालवाड़ 13, बांसवाड़ा से 10 और प्रतापगढ़ से 1 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।
एक दिन में 19 मौतें
हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ मौतें भी बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को एक दिन में 19 लोगों की जान इस महामारी के कारण चली गई। वहीं गुरुवार को 2179 मरीज रिकवर भी हुए हैं। अब तक कुल जांचें 42 लाख 90 हजार 454 हो चुकी हैं। इनमें से 2 लाख 56 हजार 947 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 2 लाख 27 हजार 408 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Corona Update- राजस्थान में गुरुवार को मिले 3180 कोरोना के नए मामले, 19 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो