
Mobile phones snatched from two youths in broad daylight in Bhumka Ghat
विकास जैन
जयपुर। सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स और अमार्यादित कंटेंट की भरमार से छोटे-छोटे बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। कई अभिभावकों ने अपने बच्चों से स्मार्ट फोन वापस लेना शुरू कर दिया है। राजस्थान पत्रिका की ओर से करवाए गए एक सर्वे में 42.3 फीसदी अभिभावकों ने कहा कि इस तरह के कंटेंट को देखते हुए उन्हें अपने बच्चों से स्मार्ट फोन वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा है।
85.5 प्रतिशत अभिभावकों ने माना कि सोशल मीडिया पर रील्स के जरिये इस तरह का कंटेंट अनियंत्रित हो गया है। जो हर आयु वर्ग तक आसानी से पहुंच रहा है। 74 फीसदी ने चिंता जताई कि इस तरह के वीडियो पर नजर पड़ने के बाद भी बच्चे इसकी जानकारी अभिभावकों को मोबाइल छिनने के कारण नहीं दे रहे। 44.4 फीसदी अभिभावकों ने स्मार्ट फोन पर इस तरह के कंटेंट को लॉक कर दिया है। इनका कहना है कि तकनीक के दौर और पढ़ाई की आवश्यकता को देखते हुए बच्चों के पास स्मार्ट फोन जरूरी है, लेकिन निगरानी के दायरे में रखकर ही इसका उपयोग किया जाना चाहिए।
पढ़ाई, खेल और आराम के लिए मिल रहा अधिक समय
एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता कामकाजी हैं। उनके बच्चों के पास स्मार्ट फोन था। सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट देख उन्होंने बच्चों से स्मार्ट फोन वापस लेकर सामान्य फोन दे दिया है। बच्चों के आवश्यक ऑनलाइन कामकाज ऑफिस से आने के बाद वे अपने फोन से ही करवा रहे हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ आराम करने और खेलने का भी ज्यादा समय मिल रहा है।
टॉपिक एक्सपर्ट : बिगड़ जाता है बच्चों का मानसिक संतुलन भी
डॉ.अखिलेश जैन, मनोरोग विशेषज्ञ, ईएसआई अस्पताल, जयपुर
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस हमारी सुविधा के लिए है। इसके अतिरके उपयोग से दुष्प्रभाव सामने आते हैं। चिंता की बात है कि सोशल मीडिया अश्लील कंटेंट और वीडियो आसानी से उपलब्ध है। माता-पिता, बड़े बुजुर्ग और बच्चों सबके सामने यह पेश किया जा रहा है। इनसे इससे आपसी रिश्तों, संस्कारों और मानसिक स्तर पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। कई मामलों में तो बच्चों का मानसिक संतुलन भी मोबाइल के कारण बिगड़ते हुए देखा गया है।
सर्वे के सवाल और उनके जवाब
वर्ग
ए : पुरुष 89.5
बी : महिला 10.5
आपके बच्चों की उम्र
ए : 0 से 10 वर्ष : 44.6
बी : 11 से 20 वर्ष : 55.4
बच्चों के पास स्वयं का स्मार्ट फोन है ?
ए : हां : 59.7
बी : नहीं : 40.3
सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट आसानी से उपलब्ध है ?
ए : हां : 85.5
बी : नहीं : 14.5
अश्लील कंटेंट पर नजर पड़ने पर बच्चे आपको बताते हैं ?
ए : हां : 26
बी : नहीं : 74
रील्स पर अश्लील कंटेंट की भरमार देखकर बच्चों से स्मार्ट फोन वापस ले लिया है ?
ए : हां : 42.3
बी : नहीं : 57.7
बच्चों के लिए स्मार्ट फोन के बजाय कोनसा विकल्प बेहतर मानते हैं ?
ए : स्मार्ट नहीं, सिर्फ सामान्य फोन : 29.2
बी : घर पर बेसिक फोन है : 26.4
सी : स्मार्ट फोन पर अश्लील कंटेंट लॉक किए हुए हैं : 44.4
सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पर रोक लगनी चाहिए ?
ए : हां : 94.7
बी : नहीं, संभव नहीं : 5.3
सी : संभव नहीं है
Published on:
09 Sept 2023 01:02 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
