scriptराजस्थान बजट 2020: स्टार्टअप नीति लागू करने का ऐलान, 53151 बंपर भर्ती की सौगात | 53151 Posts Recruitment Announcement in Rajasthan Budget 2020 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान बजट 2020: स्टार्टअप नीति लागू करने का ऐलान, 53151 बंपर भर्ती की सौगात

राजस्थान विधान सभा में आज सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने बजट 2020-21 ( Rajasthan Budget 2020-21 ) पेश किया। गहलोत ने अपने बजट भाषण में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति लागू करने की घोषणा की। बजट में युवाओं को भी फोकस किया गया…

जयपुरFeb 20, 2020 / 02:06 pm

dinesh

ashok_gh.jpg
जयपुर। राजस्थान विधान सभा में आज सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) ने बजट 2020-21 ( Rajasthan Budget 2020-21 ) पेश किया। गहलोत ने अपने बजट भाषण में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति लागू करने की घोषणा की। बजट में युवाओं को भी फोकस किया गया। सीएम ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भी सौगात देते हुए बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने बजट के दौरान 53151 पदों पर भर्ती की सौगात दी। जिनमें मेडिकल में 4369, मेडिकल एजुकेशन में 573, कोऑपरेटिव में 1000, शिक्षा में 1000, स्थानीय स्वशासन में 1039, और गृह विभाग में 500 पदों पर भर्ती का ऐलान किया। इस बंपर भर्ती का सीधा फायदा युवाओं को मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ सीएम ने राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को भी खुशखबरी देते हुए बड़ा तोहफा दिया है। सीएम गहलोत ने अब तक बकाया महंगाई भत्ता जारी करने का ऐलान किया है। सीएम ने 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत किया है। बजट में राज्य को इको सिस्टम विकसित करने की कोशिश की बात कही गई है। 229 आईटीआई और ई क्लास के जरिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिग डाटा एनालिटिक्स और रोबोटिक डाटा ऑनलाइन कोर्सेज शुरू किए जाएंगे।
शिक्षा के लिए 39 हज़ार 524 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। शेष रहे ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मॉडल स्कूल की स्थापना की जाएगी। 300 स्कूलों में अतिरिक्त संकाय आवश्यकता के अनुसार खोले जाएंगे। सीमए ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में शनिवार को नो बैग डे घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। इस दौरान सांस्कृतिक सह शैक्षिक गतिविधियां पैरंट टीचर मीटिंग होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था करने की भी घोषणा की गई है। 66 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की घोषणा की। महाविद्यालय में ऑफलाइन ऑनलाइन वीडियो लेक्चर के लिए राजीव गांधी ई कंटेंट लाइब्रेरी की सुविधा शुरू करने की भी घोषणा की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो