scriptराजस्थान में आए कोरोना के 248 नए पॉजिटिव, सात की मौत, इन जिलों से आए ज्यादा रोगी | 7 death 248 more coronavirus cases in Rajasthan Today 23 May | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आए कोरोना के 248 नए पॉजिटिव, सात की मौत, इन जिलों से आए ज्यादा रोगी

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 248 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

जयपुरMay 23, 2020 / 09:55 pm

Kamlesh Sharma

7 death 248 more coronavirus cases in Rajasthan Today 23 May

प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 248 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

जयपुर। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 248 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। जोधपुर, नागौर व जयपुर में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव नए मामलों की संख्या ज्यादा रही। राजस्थान में आए प्रवासियों में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। अब तक 1478 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आया है।
जानकारी के अनुसार हर रोज कोरोना नए जिले को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। शनिवार को जोधपुर, नागौर व जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके अलावा भीलवाड़ा में भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। उदयपुर में भी लगातार नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 6, अलवर में 5, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 12, बीकानेर में 3, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 4, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 12, जयपुर में 22, जालौर में 13, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 8, जोधपुर में 26, कोटा में 14, नागौर में 40, पाली में 23, राजसमंद में 19, सीकर में 2, सिरोही में 4, टोंक में 3 व उदयपुर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
नागौर जिले में मिले 40 नए कोरोना संक्रमित, एक माह की बच्ची की मौत
नागौर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को एक ही दिन में 40 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं, इसमें अकेले बासनी के 23, कुम्हारी के 14, डेह के 2 व नागौर के बड़ली क्षेत्र का एक पॉजिटिव शामिल है। जिले में अब तक कुल 296 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 7 जनों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को बीकानेर में एक बुजुर्ग की मौत के बाद शनिवार को लाडनूं की एक माह की बच्ची की भी मौत हो गई।
यहां हुई मौत
— जयपुर के शास्त्री नगर निवासी 50 वर्षीय महिला को 22 मई को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, आज उसकी मौत हो गई। महिला को हाइपरटेंसिव नेफ्रोपैथी, डायबिटीज व हार्ट की बीमारी भी बताई गई है।
— जयपुर में शास्त्री नगर के पास शिवाजी नगर निवासी 35 वर्षीय युवक को 18 मई को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज उसकी मौत दर्ज की गई। युवक को हाइपरटेंशन व हार्ट की बीमारी होना भी बताया गया है।
— कोटा के शाजीदेडा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 14 मई को एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। 22 मई को इनकी मौत दर्ज की गई। महिला को मधुमेह व अन्य बीमारी होना भी बताया गया है।
— इनके अलावा कोटा में 1, चितौड़गढ़ में 1 व नागौर में 2 मौत कोरोना से दर्ज की गई है।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 303935
नेगेटिव — 292384
जांच रिपोर्ट बाकी — 4809
कुल पॉजिटिव — 6742
मरीजों की मौत — 160
पॉजिटिव से नेगेटिव — 3786
अब तक डिस्चार्ज — 3352

Home / Jaipur / राजस्थान में आए कोरोना के 248 नए पॉजिटिव, सात की मौत, इन जिलों से आए ज्यादा रोगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो