scriptदेर रात सरकार ने जारी किए आदेश, 80 वृत्ताधिकारियों और 15 RPS अधिकारियों के हुए तबादले | 80 Police officers transferred in Rajasthan: Police transferred 22 Sep | Patrika News
जयपुर

देर रात सरकार ने जारी किए आदेश, 80 वृत्ताधिकारियों और 15 RPS अधिकारियों के हुए तबादले

राज्य की गहलोत ( cm ashok gehlot ) सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल ( police transfer ) किया है। सरकार ने एक आदेश जारी कर रविवार देर रात अस्सी वृत्ताधिकारी रैंक के अधिकारियों के तबादले ( rps transfer in rajasthan ) कर दिए हैं। इसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ( Jaipur Police Commissionerate ) के अधिकारी भी शामिल हैं। ( 15 RPS officers transferred )
 

जयपुरSep 23, 2019 / 01:23 am

abdul bari

जयपुर

राज्य की गहलोत ( cm ashok gehlot ) सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल ( police transfer ) किया है। सरकार ने एक आदेश जारी कर रविवार देर रात अस्सी वृत्ताधिकारी रैंक के अधिकारियों के तबादले ( rps transfer in rajasthan ) कर दिए हैं। इसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ( Jaipur Police Commissionerate ) के अधिकारी भी शामिल हैं।
जयपुर में कमिश्नरेट के 6 एसीपी बदले

इस लिस्ट के अनुसार जयपुर में कमिश्नरेट के 6 एसीपी भी बदले गए हैं। आदेश के अनुसार अशोक चौहान को माणकचौक, रामगोपाल शर्मा को सोडाला, राजवीर सिंह गांधी नगर, महेन्द्र कुमार शर्मा मालवीय नगर, सुरेश चन्द जांगिड़ यातायात पूर्व जयपुर आयुक्तालय, के.के अवस्थी को चाकसू लगाया गया है।
15 RPS अधिकारियों के भी हुए तबादले ( 15 RPS officers transferred )

80 वृत्ताधिकारियों की तबादला सूची के बाद सरकार की ओर से एक ओर लिस्ट जारी की गई। जिसमें 15 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें 6 आरपीएस जयपुर से संबंधित हैं।
लिस्ट के मुताबिक वीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एससीआरबी, जयपुर,

सरजीत सिंह मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी, एसएसबी सुरक्षा जयपुर

राजेश कुमार कावंट को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, प्रोटोकॉल, जयपुर आयुक्तालय
सीताराम प्रजापत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी, जयपुर

राजकुमार चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व, प्रशिक्षण निदेशालय, पुलिस मुख्यालय जयपुर

हनुमान प्रसाद मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय जयपुर लगाया गया है।

Home / Jaipur / देर रात सरकार ने जारी किए आदेश, 80 वृत्ताधिकारियों और 15 RPS अधिकारियों के हुए तबादले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो