
मरीजों के स्वास्थय से खिलवाड़ करने वाला झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
करधनी थाना पुलिस ने एक झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा हैं। पकड़ा गया आरोपी पिछले कई दिनों से मरीजों के स्वास्थय से खिलवाड़ कर रहा था।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि डॉक्टर प्रवीण झरवाल सीएमएचओ जयपुर प्रथम ने पुलिस थाना करधनी में मामला दर्ज करवाया था। आम लोगों की शिकायत पर सीएमएचओ की ओर से एक टीम गठित की गई। टीम ने गणपति सेटेलाइट अस्पताल एण्ड रिसर्च सेन्टर निवारू लिंक रोड गोविन्दपुरा करधनी जयपुर की जांच की गई तो डॉ विनोद कुमार शर्मा बिना किसी चिकित्सक के डिग्री से अस्पताल संचालित कर रहा था। जो लोगों को अपने पास एमडी की डिग्री होना बता रहा था। जिसको चैक करने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयों का संग्रह मिला। पुलिस जांच के बाद पाया का विनोद कुमार शर्मा राजकीय आयुर्वेद औषधालय में कम्पाउडर है उसके पास डॉक्टर की किसी प्रकार की डिग्री नहीं मिली। पुलिस ने इस मामले में गोविन्द नगर कॉलोनी गोविंदपुरा कालवाड निवासी विनोद कुमार शर्मा (51) पुत्र मूलचंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Published on:
29 Jan 2021 10:51 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
