जयपुर

जिला परिषद सदस्य से अभ्रदता करने का आरोपी गिरफ्तार

जिला परिषद सदस्य के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Dec 17, 2022
जिला परिषद सदस्य से अभ्रदता करने का आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। जिला परिषद सदस्य के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। मानसरोवर पुलिस ने आरोपी अमर अहलावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी रामरतन नासना ने परिवाद दर्ज कराया था कि आरोपी अमर अहलावत ने फोन पर उसके साथ अभद्रता की। उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अमर अहलावत को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

बता दे पीड़ित रामरतन नासना की ओर से मानसरोवर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि 5 दिसंबर को उसके पास एक फोन आया। जिसने फोन पर स्वयं को अमर अहलावत बताया। फिर रामरतन के साथ फोन पर अभद्रता करना शुरू कर दिया। उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहा हैै तो आरोपी ने कहा कि वह ये आडियो वायरल करेगा। ताकी वह बदनाम हो सके। इसके आरोपी ने वह आडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Published on:
17 Dec 2022 07:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर