14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाला : एसी ICU के लिए पड़ा बीमार, अस्पताल में मिला बिना पानी का कूलर, बोला ले चलो थाने

पहले घोटाला अब शुरू किया नाटक

2 min read
Google source verification
virendra modi

आदर्श क्रेडिट सोसायटी घोटाला : एसी ICU के लिए पड़ा बीमार, अस्पताल में मिला बिना पानी का कूलर, बोला ले चलो थाने

मुकेश शर्मा / जयपुर। आदर्श क्रेडिट सोसायटी के निदेशक वीरेन्द्र मोदी ने एसओजी से बचने के लिए पुराना पैंतरा इस्तेमाल किया। जो उन पर ही भारी पड़ गया। वीरेन्द मोदी ने एसओजी की गिरफ्त में आने के बाद सीने में दर्द का बहाना बनाया। इसके चलते उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां बिना पानी का कूलर मिला तो कहने लगा वापस ले चलो मुझे एसओजी थाने।

एसओजी सूत्रों ने बताया कि सोसायटी के निदेशक वीरेन्द्र को गिरफ्तार किया था। तब वह सीने में दर्द बताकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती हो गया। उसको यह था कि उसे अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कर लिया जाएगा। लेकिन एसएमएस अस्पताल के आइसीयू में जगह नहीं होने पर वीरेन्द्र को साधारण वार्ड में भर्ती किया गया। वहां पर कूलर लगा था और वो भी बिना पानी के चलता था। एक दिन बाद ही वह बोलने लगा कि उसे एसओजी कार्यालय ही ले चलें। उसकी तबीयत ठीक है। हालांकि चिकित्सकों ने पूरी जांच करें बिना डिस्चार्ज करने से इनकार कर दिया था।

मोदी ब्रदर्स का रुतबा, आम रास्ते व नाले पर बना डाले 8 टॉवर में 700 फ्लैट

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के कर्ताधर्ता मोदी बदर्स ने अरबों के रुपए के गबन के जरिए राजधानी के पॉश इलाकों में बहुमंजली आवासीय इमारतें खड़ी करने की झड़ी ही लगा दी थी। यही वजह है कि एसओजी ने मोदी ब्रदर्स की आदर्श बिल्डर्स लिमिटेड कंपनी की शिप्रापथ, अजमेर रोड, भांकरोट की बहुमंजिला इमारतों के साथ दुर्गापुरा में 13-13 मंजिल के आठ आवासीय टॉवर को भी जांच के दायरे में लिया है। जांच में यह भी सामने आया कि इन टॉवर के निर्माण में मोदी बदर्स ने अपने रसूख के दम पर सरकारी जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया। मोदी बदर्स ने 'मनी पॉवर' के बल पर अतिक्रमण की शिकायतों को भी फाइलों में ही दफन करवा दिया। एसओजी ने अब मोदी बदर्स के खिलाफ जेडीए में की गई शिकायतों को भी जांच का आधार बनाया है।