
भाभी और प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद तीसरे साथी को फिरोजाबाद से दबोचा
शिप्रापथ थाना पुलिस ने प्रेमी और उसके साथी से देवर की हत्या करने के मामले में भाभी और प्रेमी मोहसीन की गिरफ्तारी के बाद तीसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया हैं।
डीसीपी (दक्षिण) मृदुल कच्छावा ने बताया कि १० मार्च को शिप्रापथ इलाके में ब्लाइंड मर्डर में कंपनी मैनेजर के प्यार में पड़ी भाभी ने देवर की हत्या करवाई थी। जिसमें दो आरोपी मोहसीन और उषा को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। थानाप्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी रामगढ़ फिरोजाबाद उ.प्र निवासी अमरुद्दीन उर्फ अली को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरूद्दीन की फिरोजाबाद यूपी में होने की सूचना मिली थी। इस पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने फिरोजाबाद में उसके घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमरूद्दीन ने बताया कि यह हत्या उसने अपने दोस्त मोहसीन के कहने पर उसके साथ रहकर की थी। मोहसीन एवं आरोपी अमरूद्दीन उर्फ अली ने मृतक रंजन साहनी की हत्या करने की योजना मृतक की भाभी के साथ मिलकर 15 दिन में बनाई थी। 9 मार्च को अमरूद्दीन उर्फ अली की स्कूटी पर शाम को मृतक रंजन साहनी और आरोपी मोहसीन के साथ सांगानेर ठेके से बीयर लेकर गैलेक्सी सिनेमा के पीछे सुनसान जगह पर पहुंचे, जहां मृतक रंजन साहनी को बीयर पिलाकर नशा होने पर गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अमरूद्दीन को सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर सौैप दिया गया। पुलिस इस मामले में मृतक रंजन साहनी की भाभी ऊषा और उसके प्रेमी मोहसीन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। इस पूरे मामले में अमरूद्दीन को गिरफ्तार करने में एएसआई मानसिंह, स्पेशल टीम के कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, रामेश्वर, रोशन की विशेष भूमिका रही।
Published on:
14 Mar 2022 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
