scriptगर्मियों की छुट्टियां मनाने मां-बाप के पास आया था रितिक, फैक्ट्री में चाय देने गया था चाचा, पीछे से 7 वर्षीय मासूम जिंदा जला | alwar Hrithik had come to his parents for summer holidays uncle had gone to the factory to give tea | Patrika News
जयपुर

गर्मियों की छुट्टियां मनाने मां-बाप के पास आया था रितिक, फैक्ट्री में चाय देने गया था चाचा, पीछे से 7 वर्षीय मासूम जिंदा जला

राजस्थान के भिवाड़ी शहर के रीको चौक पर गुरुवार दोपहर चाय की थड़ी पर रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 7 साल का रितिक जिंदा जल गया।

जयपुरMay 31, 2024 / 08:30 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के भिवाड़ी शहर के रीको चौक पर गुरुवार दोपहर करीब 2:15 बजे चाय की थड़ी पर रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 7 साल का रितिक जिंदा जल गया। थानागाजी के कुशाल सिंह की ढाणी निवासी सुरेंद्रसिंह काफी समय से भिवाड़ी के हरचंदपुर में रहता है। वह रीको चौक पर चाय की थड़ी लगाता है।
सुरेन्द्र भतीजे रितिक को थड़ी पर छोड़ पास ही फैक्ट्री में चाय देने गया था। तभी सिलेंडर फटने से थड़ी में आग लग गई। धमाके की आवाज सुन मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ देर में सुरेंद्र भी लौट आया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहां रखा डीप फ्रीजर और दो गैस सिलेंडर भी जलकर राख हो गए। रितिक आग की लपटों से बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच होगी ताबड़तोड़ बारिश, अगले दो दिन 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी

छुट्टियों में आया था

रितिक के पिता विक्रम योगी की हरचंदपुर में परचून की दुकान है। रितिक गांव में दादा-दादी के पास रहता था। गर्मियों की छुट्टियों में वह माता-पिता और चाचा-चाची के पास हरचंदपुर आया हुआ था।

Hindi News/ Jaipur / गर्मियों की छुट्टियां मनाने मां-बाप के पास आया था रितिक, फैक्ट्री में चाय देने गया था चाचा, पीछे से 7 वर्षीय मासूम जिंदा जला

ट्रेंडिंग वीडियो