पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह ने शुक्रवार को निदेशालय में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्मिक और अधिकारी अपनी सीट से गायब रहे, जिन्हें नोटिस देने की तैयारी की जा रही है।
जयपुर।
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह ने शुक्रवार को निदेशालय में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कार्मिक और अधिकारी अपनी सीट से गायब रहे, जिन्हें नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार दोपहर तकरीबन सवा तीन बजे निदेशक भवानी सिंह, एडिशनल डायरेक्टर डॉ. आनंद सेजरा ने निदेशालय के राउंड पर निकले और हर कक्ष का निरीक्षण किया और जो अधिकारी व कार्मिक अपनी सीट पर नहीं थे उनका उपस्थिति पंजिका में रेड मार्क कर दिया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले काफी समय से इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि अधिकारी और कार्मिक कार्यालय समय के दौरान भी अपनी सीटों से गायब रहते हैं, जिसे देखते हुए शुक्रवार को यह औचक निरीक्षण किया गया था।
भाजयुमो ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
जयपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर शहर की ओर से प्रदेश कांग्रेस सरकार की सद्बुद्धि के लिए चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ व महाआरती का आयोजन किया गया।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में अपराधियों की पैरवी के अलावा कोई कार्य नहीं किया। जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों को दोष मुक्त करने को लेकर सरकार की लाचार पैरवी जिम्मेदार है। यह जयपुर की जनता के साथ अन्याय है। हनुमान चालीसा का यह सामूहिक पाठ हमने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया है