राजस्थान के 26 जिलों के 203 गांवों को गहलोत सरकार ने दी बड़ी सौगात

Rajasthan सरकार ने 26 जिलों के 203 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

जयपुर

Updated: March 25, 2023 08:20:22 pm

जयपुर। Rajasthan सरकार ने 26 जिलों के 203 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्रों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 203 पदों का भी सृजन होगा। इससे स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

इनमें सीकर के 26, दौसा के 21, झुंझुनू के 19, अलवर के 14, जयपुर, अजमेर एवं नागौर के 12-12, राजसमंद एवं टोंक के 9-9, कोटा के 8, करौली के 7, भरतपुर एवं हनुमानगढ़ के 6-6, चूरू, भीलवाड़ा एवं सवाई माधोपुर के 5-5, बारां, जोधपुर एवं सिरोही के 4-4, चितौड़गढ, उदयपुर व धौलपुर के 3-3, बांसवाड़ा व जालौर के 2-2, बाड़मेर और पाली का 1-1 गांव शामिल है।

गहलोत ने बजट वर्ष 2022-23 में प्रदेश के 1 हजार गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी। इनमें से 797 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति पूर्व में ही जारी की जा चुकी है।

भादरा शहर की पेयजल योजना को मंजूरी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की एक और घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया हैं । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 95 करोड़ 64 लाख रूपए की हनुमानगढ़ जिले के भादरा शहर की पेयजल योजना को मंजूरी दी है।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Odisha Train Accident: रेल हादसे की CBI की करेगी जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिशबिहार : भागलपुर में 1717 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, सामने आया यह वीडियोWorld Environment Day : पर्यावरण संरक्षण में तेलंगाना नंबर-1, राजस्थान फिसड्डी, जानिए अन्य राज्यों का हालOdisha Train Accident: गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, रेल हादसे में मृतकों के बच्चों की पढ़ाई की उठाई जिम्मेदारीबालासोर रेल हादसा : 288 नहीं 275 लोगों की मौत, शुरुआती जांच के बाद रेलवे ने बताया क्यों और कैसे हुआ हादसा?आज केरल पहुंचेगा मानसून, इन 14 राज्यों में अगले पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनीविपक्षी एकता की मुहिम में जुटे नीतीश को झटका, बुलाने पर भी बिहार नहीं आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधीइंजन में खराबी के कारण गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इंडिगो के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, केंद्रीय मंत्री समेत 150 यात्री थे सवार
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.