जयपुर

एटीएम से रुपए लेने आए और पूरा का पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए…. लाइव वीडियो आया सामने… लाखों रुपए थे एटीएम में

घटना के बाद से पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है। गौरतलब है कि इसी महीने में जयपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में चार एटीएम उखाड़े गए हैं। इस पूरे साल मे प्रदेश भर से करीब एक दर्जन एटीएम उखाड़े गए हैं। अधिकतर केस पुलिस खोल नहीं सकी है।

less than 1 minute read
Sep 22, 2022

जयपुर
पिछले दिनों भरतपुर में लुटेरों ने 18 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ लिया था और फरार हो गए थे। न तो एटीएम मिला अभी तक और न ही लुटेरों के बारे में ही जानकारी सामने आई। भरतपुर पुलिस इस जांच में जुटी ही थी कि अब देर रात सवाई माधोपुर में एटीएम उखाड़ लिया। बैंक के बाहर लगा हुया यह एटीएम शटर काटकर उखाड़ा गया।

सवेरे जब लोग पहंचे तो सिर्फ शटर ही बचा था शटर के अंदर न तो एटीएम मशीन थी और न ही कोई सीसी कैमरे थे। घटना साईरोप बैंक शाखा की है। आज सवेरे जब लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने तुरंत एसबीआई बैंक से जुड़े अफसरों को बुलाया। जांच पड़ताल में सामने आया कि कुछ दिन पहले ही एटीएम मे करीब पंद्रह लाख रुपए डाले गए थे।

लेकिन चार से पांच दिन के दौरान एटीएम से करीब ढाई लाख रुपए निकाल लिए गए थे। देर रात करीब दो बजे जब मशीन उखाड़ी गई उस समय उसमें करीब बारह लाख रुपए से ज्यादा कैश था। एटीएम को रस्सों से बांधकर किसी पिकअप या अन्य चौपहिया लोडिंग वाहन की मदद से उखाड़ा गया है। कुछ फुटेज पुलिस को मिले हैं और इन्ही के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

घटना के बाद से पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है। गौरतलब है कि इसी महीने में जयपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में चार एटीएम उखाड़े गए हैं। इस पूरे साल मे प्रदेश भर से करीब एक दर्जन एटीएम उखाड़े गए हैं। अधिकतर केस पुलिस खोल नहीं सकी है।

Published on:
22 Sept 2022 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर