scriptसावधान! अगले 3 घंटे इन 5 जिलों में आंधी के साथ शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी | Attention IMD Big Warning Of Next 3 Hours Yellow Alert Of Rain And Thunderstorm In 5 Districts Of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

सावधान! अगले 3 घंटे इन 5 जिलों में आंधी के साथ शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

IMD ALERT: राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के 5 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, गंगापुरसिटी और करौली में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है।

जयपुरApr 06, 2024 / 05:03 pm

Akshita Deora

photo1712402488.jpeg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather Forecast: राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के 5 जिलों अलवर, भरतपुर, दौसा, गंगापुरसिटी और करौली में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में के अधिकतर जिलों में तापमान औसत से कम दर्ज किया गया। अजमेर 34.1, भीलवाड़ा 35.5, अलवर 35.0, जयपुर 35.1, सीकर 34.8, कोटा 36.6, चितौड़गढ़ 36.1 बाड़मेर 35.1, जैसलमेर 36.1, जोधपुर 35.4, बीकानेर 33.4, चूरू 35.6, श्रीगंगानगर 36.4, सीकर फतेहपुर 37.9, करौली 37.0, डिग्री अधिकतम पारा दर्ज किया गया है। वनस्थली में सबसे अधिक 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किया।


– मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों के जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

पढ़ाई नहीं करने पर पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत, डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट




– जिसके बाद 7 से 9 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
– वहीं 10 और 11 अप्रैल से पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने से राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी के कुछ भागों में मेघगर्जन और बारिश गतिविधियां होने की संभावना है।
– विभाग के अनुसार 13 से 15 अप्रैल के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के कुछ भागों में आंधी-बारिश होने की संभावना है।

Hindi News/ Jaipur / सावधान! अगले 3 घंटे इन 5 जिलों में आंधी के साथ शुरू होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो