
CG Politics: हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। दरअसल, यहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा चुनाव मैदान में उतरी है। इनके खिलाफ भाजपा ने कांग्रेस से दलबदल कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को चुनाव प्रचार में भेजा है।
ये नेता वहां जाकर सैलजा के खिलाफ तीखा प्रचार कर रहे हैं। इसके बाद 2 पूर्व विधायक सहित 11 भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। इसे लेकर भाजपा ने भी तीखा पलटवार किया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, उन्हें मानना चाहिए कि उनके संरक्षण में पार्टी में क्या हुआ है। ईडी (Political News) ने अपने प्रेस नोट में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। महादेव सट्टा ऐप व कोल घोटाले को नकारा नहीं जा सकता।
Chhattisgarh Politics: इधर, नोटिस में सैलजा 2 दिन में आरोप साबित नहीं कर पाने पर माफी मांगने की बात कही है। भाजपा नेता कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान लेन-देन करने के सीधे आरोप लगा रहे हैं, जिस पर कुमारी सैलजा के समर्थक अजय चौहान की ओर से भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस पर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा, हमने जो बातें कही है, वो सब छत्तीसगढ़ (CG Politics News) में घटित हुई है। हम किसी नोटिस से डरने वाले नहीं है। हम सनातन के रक्षक हैं। कानूनी रूप से नोटिस का जवाब दिया जाएगा।
पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, तुलसी साहू, चौलेश्वर चंद्राकर, उषा पटेल, आलोक पाण्डेय, अजय बंसल और अरुण सिंह शामिल हैं।
Updated on:
22 May 2024 07:33 am
Published on:
21 May 2024 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
