7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: कुमारी सैलजा को आया गुस्सा, 11 भाजपा नेताओं को भेजा मानहानि का नोटिस, बोलीं – माफी मांगो नहीं तो…

CG Politics: नोटिस में सैलजा 2 दिन में आरोप साबित नहीं कर पाने पर माफी मांगने की बात कही है। भाजपा नेता कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान लेन-देन करने के सीधे आरोप लगा रहे हैं...

2 min read
Google source verification
CG Politics

CG Politics: हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव का असर छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। दरअसल, यहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी सैलजा चुनाव मैदान में उतरी है। इनके खिलाफ भाजपा ने कांग्रेस से दलबदल कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को चुनाव प्रचार में भेजा है।

ये नेता वहां जाकर सैलजा के खिलाफ तीखा प्रचार कर रहे हैं। इसके बाद 2 पूर्व विधायक सहित 11 भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। इसे लेकर भाजपा ने भी तीखा पलटवार किया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, उन्हें मानना चाहिए कि उनके संरक्षण में पार्टी में क्या हुआ है। ईडी (Political News) ने अपने प्रेस नोट में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। महादेव सट्टा ऐप व कोल घोटाले को नकारा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़े: CG Politics: प्रियंका के बयान पर CM साय ने कहा – थोड़ा पढ़ लिख लिया करो, बार-बार फजीहत नहीं होगी

Chhattisgarh Politics: इधर, नोटिस में सैलजा 2 दिन में आरोप साबित नहीं कर पाने पर माफी मांगने की बात कही है। भाजपा नेता कुमारी सैलजा पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान लेन-देन करने के सीधे आरोप लगा रहे हैं, जिस पर कुमारी सैलजा के समर्थक अजय चौहान की ओर से भाजपा नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस पर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा, हमने जो बातें कही है, वो सब छत्तीसगढ़ (CG Politics News) में घटित हुई है। हम किसी नोटिस से डरने वाले नहीं है। हम सनातन के रक्षक हैं। कानूनी रूप से नोटिस का जवाब दिया जाएगा।

Lok Sabha Elections 2024: इन्हें भेजा गया है नोटिस

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, तुलसी साहू, चौलेश्वर चंद्राकर, उषा पटेल, आलोक पाण्डेय, अजय बंसल और अरुण सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Election Results 2024: छत्तीसगढ़ में 6 जिलों में पहली बार होगी वोट की काउंटिंग, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग