6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से ‘उड़कर’ अयोध्या पहुंचे राम भक्त, प्रभु राम की पूजा-अर्चना के बाद पहली फ्लाइट शुरू

जयपुर से अयोध्या श्री रामलला दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। गुरुवार को जयपुर से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई। सुबह 7.25 बजे जयपुर एयरपोर्ट से इस फ्लाइट ने उड़ान भरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व 21 जनवरी को जयपुर से अयोध्या के लिए 1 फ़रवरी से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 01, 2024

ayodhya_flight.jpg

जयपुर से अयोध्या श्री रामलला दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। गुरुवार को जयपुर से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना हुई। सुबह 7.25 बजे जयपुर एयरपोर्ट से इस फ्लाइट ने उड़ान भरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व 21 जनवरी को जयपुर से अयोध्या के लिए 1 फ़रवरी से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। जयपुर से विशेष रूप से स्पाइस जेट की फ़्लाइट एस जी 3421 अयोध्या के लिए रवाना हुई। फ्लाइट सुबह 9.15 बजे अयोध्या पहुंची है। सप्ताह में 4 दिन यह हवाई सेवा उपलब्ध रहेगी। सीएम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है। सांसद रामचरण बोहरा ने भी फ्लाइट के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है।

यहां से भी अयोध्या की फ्लाइट शुरू

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जयपुर के अलावा दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु को अयोध्या से जोड़ा है। पिछले दिनों एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए नए मार्गों की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक 17 जनवरी से नए मार्ग शुरू किए गए। एयरलाइन इन मार्गों पर सीधी उड़ानें संचालित कर रही है।

350 करोड़ रुपए खर्च कर बना है एयरपोर्ट

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में नए बने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। इस एयरपोर्ट पर 350 करोड़ रुपए लागत आई है।