scriptभगवान विश्वकर्मा जयंती-शहरभर में दिनभर हुए अभिषेक कार्यक्रम, सजाई झांकियां | bhagwan vishkarma jayanti jaipur many celebration mandir | Patrika News
जयपुर

भगवान विश्वकर्मा जयंती-शहरभर में दिनभर हुए अभिषेक कार्यक्रम, सजाई झांकियां

जयपुर.

जयपुरFeb 07, 2020 / 07:26 pm

Harshit Jain

vishkarma jayanti news

भगवान विश्वकर्मा जयंती-शहरभर में दिनभर हुए अभिषेक कार्यक्रम, सजाई झांकियां


निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को शहरभर में मनाई गई। इस दौरान कारखानों में अवकाश रहा। मशीनरी और औजारों की सफाई कर पूजन किया गया। विश्वकर्मा में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मुख्य कार्यक्रम हुआ। भगवान का अभिषेक कर सोडशोपचार पूजन किया गया। इसके बाद हवन में आहुतियां अर्पित की गई। जांगिड़ विकास समिति दादी का फाटक मुरलीपुरा के कैलाश जांगिड़, रतन जांगिड़ सहित विभिन्न पदाधिकारियों सहित जांगिड़ समाज के लोगों ने महाआरती उतारी।
मुरलीपुरा खेड़ा बालाजी मंदिर के सामने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने निर्माण के देवता का पूजन कर आरती उतारी।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की ओर से रामपुरा रोड सांगानेर स्थित मोहनपुरा बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर आरती उतारी। इससे पूर्व जागरण और सामूहिक गोठ सहित कई कार्यक्रम हुए।
जांगिड़ समाज हस्तकला सेवा समिति राजस्थान की ओर से श्योपुर रोड सांगानेर स्थित गुलाब विहार में कार्यक्रम हुआ। विश्वकर्मा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जांगिड़, जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर जांगिड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या भी हुई।
विश्वकर्मा वेलफेयर सोसायटी, मालवीय नगर की ओर से जगतपुरा रोड, डाक कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की झांकी सजाई गई।
मानसरोवर किरण पथ में भी कार्यक्रम हुआ।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा जयपुर की ओर से ब्रह्मपुरी कागदीवाड़ा स्थित वैष्णोदेवी मंदिर मे कार्यक्रम हुआ। भारतीय मजदूर संघ की ओर से विभिन्न जगहों पर जयंती मनाई गई।

Home / Jaipur / भगवान विश्वकर्मा जयंती-शहरभर में दिनभर हुए अभिषेक कार्यक्रम, सजाई झांकियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो