
Bharatpur Loksabha election 2024: भरतपुर लोकसभा क्षेत्र: परिसीमन से पहले राजधराने का रहा था दबदबा
Bharatpur Loksabha election 2024: जयपुर। भरतपुर लोकसभा सीट वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव से रिजर्व सीट हो गई है। इससे पहले यहां से जाट राजधराने के ही सांसद लड़ते आए थे। यह सीट राजेश पायलट, नटवरसिंह व राजबहाुदर सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की भी कर्मस्थली रही है। पूर्व विदेश मंत्री रहे नटवरसिंह ने इस सीट से 1984 और 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता था। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे राजेश पायलट भी यही से 1980 में जीते थे। इससे पहले राजबहादुर सिंह का राजपरिवार के सदस्यों के साथ ही चुनावी मुकाबला होता रहा था। कभी वे जीतते तो कभी राजपरिवार के सदस्य।
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र लगते हैं। इनमें से एक विधानसभा क्षेत्र कठूमर, अलवर जिले में आता है। भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में घना पक्षी अभ्यारणय सबसे अधिक प्रसिद्ध है। यह सीट जाट बाहुल्य सीट मानी जाती है। इसके अलावा यहां जाटव समाज के समीकरण भी हार-जीत के लिए बहुत मायने रखते हैं।
विश्वेन्द्र ने हराया था राजेश पायलट को
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट इसी सीट से चुनाव जीते थे। इसके अलावा इस सीट पर सर्वाधिक सांसद बनने का मौका विश्वेन्द्र सिंह व राजबहाुदर सिंह के नाम रहा है। एक बार तो विश्वेन्द्र सिंह ने राजेश पायलट को भी शिकस्त दी थी। इस सीट से एक बार विश्वेन्द्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह रही, दो बार नटवरसिंह और एक बार कृष्णेन्द्र कौर दीपा रही हैंं।
कांग्रेस व भाजपा चल रही लगभग बराबर
इस सीट पर अब तक कुल 17 चुनाव हुए हैं। इसमें सात बार कांग्रेस और छह बार भाजपा ने चुनाव जीता है। इसके अलावा चार बार अन्य व निर्दलीय जीते हैं।
राजबहादुर व राजपरिवार के बीच चले थे मुकाबले
सामान्य कार्यकर्ता रहे राजबहादुर और और राजपरिवार के सदस्यों के बीच करीब दो दशक तक चुनावी मुकाबला हुआ था। कभी राजबहाुदर जीतते थे तो कभी राजपरिवार के सदस्य। पहले चुनाव की ही बात करें तो वर्ष 1952 में भरतपुर राजपरिवार के गिर्राज शरण सिंह उर्फ राजा बच्चू सिंह मैदान मे थे तो बाबू राजबहादुर भी थे। पहले चुनाव राजा बच्चू सिंह विजयी रहे। इसके बाद वर्ष 1957 में हुए चुनाव में बच्चू सिंह और कांग्रेस के राजबहादुर फिर आमने सामने हुए। इस बार बाजी राजबहाुदर सिंह के हाथ लगी। वे 2886 मतों से जीते। 1962 के लोकसभा चुनाव में राजबहादुर का मुकाबला राजपरिवार के एक और सदस्य राजा मानसिंह से हुआ। इस चुनाव में भी राजबहादुर 11891 वोटों से जीते।
इसके बाद फिर 1967 के चुनाव में मुकाबला राजबहाुदर वर्सेज राजपरिवार से हुआ। इस चुनाव में भरतपुर के पूर्व महाराजा बृजेंद्र सिंह खुद मैदान में उतरे और उन्होंने 95 हजार से भी ज्यादा के भारी अंतर से राजबहादुर को हरा दिया। इसके बाद फिर चौथे चुनाव में 1971 में महाराजा बृजेंद्र को भी राजबहादुर सिंह ने 67 हजार वोट से मात दी थी।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्र
कठूमर (एससी) रमेश खींची-भाजपा
कामां - नौक्षम चौधरी-भाजपा
नगर-- जवाहर सिंह बेढम-भाजपा
डीग-कुम्हेर-- शैलेश सिंह-भाजपा
भरतपुर-- सुभाष गर्ग-रालोद
नदबई-- जगत सिंह-भाजपा
वैर-- बहादुर सिंह कोली-भाजपा
बयाना-- रितु बनावत-निर्दलीय
----------------------------------------------------
लोकसभा के सदस्य
वर्ष--- सदस्य--- दल
1952--- गिर्राज शरण सिंह--- स्वतंत्र
1957--- राजबहादुर--- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1962 राजबहादुर--- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1967--- बृजेन्द्र सिंह--- स्वतंत्र
1971--- राजबहादुर--- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1977--- राम किशन--- जनता पार्टी
1980--- राजेश पायलट--- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई)
1984--- नटवर सिंह--- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1989--- विश्वेन्द्र सिंह--- जनता दल
1991--- कृष्णेन्द्र कौर--- भारतीय जनता पार्टी
1996--- दिव्या सिंह--- भारतीय जनता पार्टी
1998--- नटवर सिंह--- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1999--- विश्वेन्द्र सिंह--- भारतीय जनता पार्टी
2004--- विश्वेन्द्र सिंह--- भारतीय जनता पार्टी
2009--- रतन सिंह जाटव--- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2014--- बहादुर सिंह कोली--- भारतीय जनता पार्टी
2019--- रंजीता कोली--- भारतीय जनता पार्टी
--------------------------------------------------------
पिछले चार चुनावों का परिणाम
वर्ष-2019
पार्टी--- प्रत्याशी--- वोट--- प्रतिशत
बीजेपी--- रंजीता कोली--- 707,992--- 61.62
कांग्रेस--- अभिजीत कुमार जाटव--- 3,89,593--- 33.91
-------------------------------------------------------
वर्ष-2014
बीजेपी--- बहादुर सिंह कोली--- 5,79,825--- 60.38
कांग्रेस--- डॉ. सुरेश जाटव--- 3,34,357--- 34.82
------------------------------------------------------
वर्ष- 2009
कांग्रेस--- रतन सिंह--- 3,01,434--- 53.73
बीजेपी--- खेमचंद--- 2,19,980--- 39.21
----------------------------------------------------------------
वर्ष -2004
बीजेपी--- विश्वेन्द्र सिंह--- 3,19,904--- 55.44
कांग्रेस--- वेद प्रकाश--- 2,08,555--- 36.14
-------------------------------------------------------------------------------
Updated on:
07 Mar 2024 11:50 am
Published on:
07 Mar 2024 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
