
शराब पीने वालों के लिए आई बड़ी खबर, अप्रैल 2024 से यहां नहीं खुलेगा शराब का ठेका।

राजस्थान के नए जिले कोटपूतली-बहरोड़ में गांव कांसली में शराब की दुकान की लगातार शिकायतें आ रही थी। ऐसे में जिला कलेक्टर ने शराब की दुकान को लेकर वोट कराएं और भारी मत में शराब की दूकान बंद करवाने को वोट मिलने का बाद शराब के ठेके बंद करने के आदेश दे दिए।

शराब बंदी के लिए गांव में मतदान हुआ। मतदान के लिए 3,872 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इसमें में 2,932 लोगों ने हिस्सा लिया।

2932 मतदाताओं में से 2919 ने दुकान बंद करने के पक्ष में मतदान किया।

शराब बंदी के बाद ग्रामीणों ने नाचकर खुशियां मनाई।