कार से लॉग ड्राइव पर निकले ALLEN के पांच दोस्त, नींद की झपकी लेकर आई मौत.. कार ट्रक में घुसी.. सिर में शीशे घुस गए
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 11:18:32 am
उधर ट्रक के पास ही एक चौकीदार बैठा था जो रात के समय ट्रकों की रखवाली के लिए लगाया गया था। वह टांेंक का ही रहने वाला था। कार के नीचे कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जयपुर
कोचिंग से छुट्टी मिली तो पांच दोस्तों ने घुमने का प्रोग्राम बनाया। एक दोस्त ने कार का बंदोबस्त किया और उसके बाद कोटा से हरिद्वार घुमने निकल गए। लेकिन नीयती को कुछ और ही मंजूर था। देर रात कार टोंक जिले में एक खड़े ट्रक में जा घुसी। ट्रक के पास ही चौकीदार खड़ा था, उसे भी चपेट में ले लिया। चौकीदार और एक छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।