scriptBig road accident in Tonk. 4 died. 3 were Allen student. | कार से लॉग ड्राइव पर निकले ALLEN के पांच दोस्त, नींद की झपकी लेकर आई मौत.. कार ट्रक में घुसी.. सिर में शीशे घुस गए | Patrika News

कार से लॉग ड्राइव पर निकले ALLEN के पांच दोस्त, नींद की झपकी लेकर आई मौत.. कार ट्रक में घुसी.. सिर में शीशे घुस गए

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 11:18:32 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

उधर ट्रक के पास ही एक चौकीदार बैठा था जो रात के समय ट्रकों की रखवाली के लिए लगाया गया था। वह टांेंक का ही रहने वाला था। कार के नीचे कुचले जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

accident_photo_2022-09-26_11-17-33.jpg
जयपुर
कोचिंग से छुट्टी मिली तो पांच दोस्तों ने घुमने का प्रोग्राम बनाया। एक दोस्त ने कार का बंदोबस्त किया और उसके बाद कोटा से हरिद्वार घुमने निकल गए। लेकिन नीयती को कुछ और ही मंजूर था। देर रात कार टोंक जिले में एक खड़े ट्रक में जा घुसी। ट्रक के पास ही चौकीदार खड़ा था, उसे भी चपेट में ले लिया। चौकीदार और एक छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.